8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब डाकघर में बनेंगे पासपोर्ट

शहर के डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन

2 min read
Google source verification
bijnor

बिजनौर। शहर के डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन बिजनौर बीजेपी सांसद कुँवर भारतेंद्र ने किया। सरकार की इस लाभकारी योजना के उद्धघाटन में डीएम अटल रॉय समेत पासपोर्ट आॅफिसर नसीम भी मौजूद रहे। उधर पासपोर्ट आॅफिस खुलने के बाद में बिजनौर के लोगों को फायदा होगा। जनता को बरेली पासपोर्ट
आॅफिस के अब चक्कर नहीं लगाने होंगे। पासपोर्ट अधिकारियों की माने तो जल्द ही पासपोर्ट डाकघर में मिलने शुरू हो जाएंगे।

यह भी पढ़ेें: बिसाहड़ा कांड की तर्ज पर फिर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश

डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र के अफसर नसीम नर बताया कि सरकार की पहल 251 डाकघरों मेंं
पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने है। जिसमे अभी हाल ही में 26 फरवरी को मुरादाबाद, मुज़फ्फरनगर के बाद में बिजनौर जनपद में भी पासपोर्ट का आॅफिस खोला गया है। उन्होंने कहा कि यह पासपोर्ट आॅफिस बरेला जिले के पासपोर्ट आॅफिस का एक्सटेंशन किया गया है। बिजनौर शहर के इस डाकघर में बने पासपोर्ट आॅफिस में 2 अधिकारियों को पासपोर्ट बनाने के लिए नियुक्त किया गया है। इसमें नियुक्त 2 लोग पोस्ट आॅफिस विभाग का स्टॉफ है। जबकि 2 पासपोर्ट डिपार्टमेंट के। साथ ही 10 लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए अपॉइंटमेंट दिया गया था।

यह भी पढ़ेें: अजब-गजब: योगीराज में बीच सड़क पर पड़ी चारपाई और शुरू कर दिया हवन

पासपोर्ट सेवा केंद्र का का उद्घाटन के दौरान सांसद कुँवर भारतेंद्र ने कहा कि इस पासपोर्ट आॅफिस खुलने से जनता को अधिक लाभ हुआ है। भारत बहुत बड़ा बाजार बन गया है। अभी अपने देश मे कुल 450 हवाई जहाज है और इसी साल केंद्र सरकार ने एक अन्य कंपनी से साझा करके अमेरिका की गोइंग कंपनी को 850 हवाई जहाज देने का आर्डर किया है। आने वाले समय मे हवाई यात्रा की मांग बढ़ेगी। जिससे देशभर में पासपोर्ट बनवाने की होड़ लग जाएगी। पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले जनपद वासियों को बरेली के चक्कर लगाने पड़ते थे,लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

यह भी पढ़ेें: इन माॅडल्स की खूबसूरती के पीछे की मेहनत जानकर सन्न रह जाएंगे!


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग