29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijnor Crime: चाचा ने 2 बहनों के साथ की हैवानियत, फिर दोनों को खेत में छोड़ा, वीडियो से हुआ खुलासा

Bijnor Crime: बिजनौर में बारात में शामिल होने आई दो छोटी बच्चियों के साथ रात भर दुष्कर्म किया गया है। आरोपी बच्चियों का चाचा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

2 min read
Google source verification
msg891835523-21226.jpg

Bijnor Crime

Bijnor Crime: बिजनौर में बारात में शामिल होने आई दो छोटी बच्चियों के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। बारात में चढ़ने के दौरान गायब हुई दोनों मासूम बच्चियां अगले दिन सुबह जंगल में मिली थी। दोनों बदहवास हालत में थी और उनके कपड़े भी खून से सने हुए थे। दोनों बेहद घबराई हुई थीं। दोनों बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गय। .जहां उनकी नाजुक हालत देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

6 साल और 5 साल की 2 बहनों के साथ शादी में रेपबिजनौर के शेरकोट इलाके के वाजिदपुर गांव में नहटौर से बरात आयी थी, बरात में शामिल दो ममेरी फुफेरी बहनें भी आई थी। यहां एक 22 वर्षीय व्यक्ति ने नशा करने के बाद 6 साल और 5 साल की दो नाबालिग बच्चियों के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। घटना करीब चार दिन पहले की है।

लेकिन सुबह तक जब दोनो बहने दिखाई नही पडी तो उनकी खोजबीन की गयी,तब विवाह स्थल से सात सौ मीटर की दूरी पर अर्धबेहोशी की हालत में दोनों बहनें एक खेत में मिली। दोनों की हालत को देखने से ही उनके साथ की गई दरिंदगी का पता चल रहा था।

शादी की फोटो और वीडियो से पहचाना आरोपी
पीडित बच्चियों ने परिजनो को बताया कि बारात में एक रिश्ते के चाचा ने ही उनके साथ गलत काम किया। हालाकिं, बच्चियां अपने उस चाचा का नाम नही बता पा रही है। पुलिस शादी की वीडियो फोटो देखकर आरोपी की तलाश में जुट गई है, लेकिन देर शाम बच्चियों की हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर मेरठ भेजा गया था।

बिजनौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज जौदान ने कहा, पीड़िता के परिवार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने गांव के ही रहने वाले मनोज का नाम प्रकाश में आया। स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया है।

आरोपी चाचा पर लगे ये एक्ट
एसपी ने कहा कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस पुछताछ में बताया कि शादी समारोह में वह शामिल था। रात में नशा करने के बाद उसने दोनों नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया।

एसपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ थाना शेरकोट में आईपीसी की धारा 376 एबी (दुष्कर्म), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 363 (अपहरण), 5 एम/6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।