1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: भाजपा विधायक के स्कूल में लाखों की चोरी, ये सामान लेकर फरार हुए चोर

-मामला नगर चांदपुर के फीना रोड स्थित चांदपुर क्षेत्रीय विधायक कमलेश सैनी के स्कूल का है -सोमवार की रात चोरों ने विधायक के स्कूल में ही चोरी की घटना को अंजाम दे डाला -पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं

2 min read
Google source verification
bjp mla

VIDEO: भाजपा विधायक के स्कूल में लाखों की चोरी, इन सामानों को लेकर फरार हुए चोर

बिजनौर। जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों ने खूब आतंक मचाया हुआ है। चोरों द्वारा आए दिन नगर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। बढ़ती चोरी की वारदातों के कारण नगर की जनता तो परेशान है ही, अब क्षेत्रीय विधायक को भी इन चोरों ने अपना शिकार बनाया है।

यह भी पढ़ें : पीड़ित परिवार की मदद और दोषियों पर कार्रवाई को लेकर ब्राह्मण समाज का अर्धनग्न प्रदर्शन, देखें वीडियो

दरअसल, मामला नगर चांदपुर के फीना रोड स्थित चांदपुर क्षेत्रीय विधायक कमलेश सैनी के स्कूल का है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात चोरों ने विधायक के स्कूल में ही चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। जिसके बाद लगातार पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में खौफ का माहौल, आवारा गोवंश को बना रहा अपना शिकार, देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार चोरों विधायक के स्कूल के मेन गेट का ताला तोड़ वहां पर रखे लगभग 50 सीमेंट के बोरे, लोहे के बने 5 दरवाजे, साढ़े सात हॉर्स पावर का विद्युत जनरेटर, लकड़ी की प्लाई बोर्ड आदि लोकर फरार हो गए। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं पुलिस मामले में कार्रवाई कर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।