
VIDEO: भाजपा विधायक के स्कूल में लाखों की चोरी, इन सामानों को लेकर फरार हुए चोर
बिजनौर। जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों ने खूब आतंक मचाया हुआ है। चोरों द्वारा आए दिन नगर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। बढ़ती चोरी की वारदातों के कारण नगर की जनता तो परेशान है ही, अब क्षेत्रीय विधायक को भी इन चोरों ने अपना शिकार बनाया है।
दरअसल, मामला नगर चांदपुर के फीना रोड स्थित चांदपुर क्षेत्रीय विधायक कमलेश सैनी के स्कूल का है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात चोरों ने विधायक के स्कूल में ही चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। जिसके बाद लगातार पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार चोरों विधायक के स्कूल के मेन गेट का ताला तोड़ वहां पर रखे लगभग 50 सीमेंट के बोरे, लोहे के बने 5 दरवाजे, साढ़े सात हॉर्स पावर का विद्युत जनरेटर, लकड़ी की प्लाई बोर्ड आदि लोकर फरार हो गए। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं पुलिस मामले में कार्रवाई कर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
Updated on:
11 Jun 2019 03:07 pm
Published on:
11 Jun 2019 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
