बिजनोर

अब यूपी पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, इस जिले में 25 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन में परेड के दौरान पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के तहत जागरुक करते हुए उनका चालान काटा गया।

2 min read
Oct 06, 2018
Police

बिजनौर। जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन में परेड के दौरान पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के तहत जागरुक करते हुए उनका चालान काटा गया। एसपी उमेश कुमार द्वारा चलाए जा रहे हेलमेट अभियान के तहत चेकिंग अभियान दूसरे दिन भी चलाया गया। इस अभियान में खास बात यह रही कि पुलिस कप्तान ने रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के वाहनों की चेकिंग की।

एसपी उमेश कुमार और एएसपी सिटी दिनेश सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस लाइन में 150 से अधिक पुलिसकर्मियों के वाहनों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 25 से अधिक पुलिसकर्मियों के हेलमेट नहीं लगाने पर उनके चालान किए गए।

बिजनौर पुलिस लाइन के अलावा स्कूलों के बाहर भी चेकिंग अभियान चलाया गया। जिन छात्र-छात्राओं के पास लाइसेंस नहीं थे या जिन्होंने हेलमेट नहीं लगा रखा था उनके भी चालान किए गए। साथ ही छात्र छात्राओं के अभिभावकों को बुलाकर उन्हें यातायात के प्रति जागरूक व बच्चों के प्रति वाहन चलाने के लिए समझाया गया। बिजनौर में चलाए गए चेकिंग अभियान में 25 सौ रुपये समन शुल्क वसूला गया व 25 से अधिक वाहनों के चालान किये गए।

एसपी उमेश कुमार ने बताया कि अपनी सुरक्षा को लेकर आम आदमी से लेकर पुलिस विभाग के कुछ कर्मी बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चला रहे हैं। सभी सुरक्षा और यातायात नियम के तहत जनपद बिजनौर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस वालों की हेलमेट की चेकिंग की गई है। जिसमे चालान काटकर हिदायत दी गई है कि अगर हेलमेट नहीं लगाएंगे तो आम लोगों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों के भी चालान काटा जाएगा।

Published on:
06 Oct 2018 01:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर