12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी बोले- जो आंबेडकर को देते थे गाली, मायावती उनके लिए वोट मांगने जा रही हैं

मुरादाबाद लोकसभा सीट के उम्‍मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह के समर्थन में बिजनौर में की जनसभा कहा- प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कहते थे, देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है बोले- जब तक खेत में गन्‍ना होगा, चीनी मिल बंद नहीं होगी

2 min read
Google source verification
Yogi Adityanath

योगी बोले- जो आंबेडकर को देते थे गाली, मायावती उनके लिए वोट मांगने जा रही हैं

बिजनौर। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को मुरादाबाद लोकसभा सीट के भाजपा उम्‍मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह के समर्थन में बिजनौर में जनसभा की। जनपद के अफजलगढ़ के आलमपुर गावड़ी में मुख्‍यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। अफजलगढ़ मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है।

यह भी पढ़ें: भाजपा को वोट देने पर इस मुस्लिम परिवार का हुआ यह हाल

'मोदी के राज में मुमकिन है'

जनसभा में योगी आदित्‍यनाथ ने कांग्रेस, बसपा और सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, जाे कार्य कांग्रेस, सपा व बसपा की सरकार में नामुकमकिन था, वह मोदी के राज में मुमकिन है। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कहते थे, देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। वह दलितों की बात नहीं करते थे। गरीबों की बात नहीं करते थे। सपा और बसपा की सरकार में गरीबों को मदद देने के समय कहा जाता था, पैसा नहीं है। उनका पैसा लूट, खसोट और भ्रष्‍टाचार की भेंट चढ़ गया। भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के विकास किया गया। हमने किसी का मजहब नहीं देखा। किसी की जाति नहीं देखी। इस दौरान उन्‍होंने 'जो नामुमकिन है अब मुमकिन है' और 'मोदी है तो मुमकिन है' के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें: रामपुर में आज आजम खान के लिए पहली बार वोट मांगेंगी मायावती

गन्‍ना किसानों का मुद्दा उठाया

जनसभा में उन्‍होंने गन्‍ना किसानों को मुद्दा उठाते हुए कहा, उनकी सरकार में 64 हजार करोड़ रुपये का गन्‍ने का भुगतान किसानों को कराया गया है। जब तक खेत में गन्‍ना होगा, चीनी मिल बंद नहीं होगी। इसी सीजन में मिलों को किसानों का भुगतान करना होगा। ऐसा नहीं करने पर मिल मालिकों को जेल भेजा जाएगा। साथ ही उन्‍होंने अपनी सरकार की अन्‍य उपलब्ध्यिों को भी गिनाया।

यह भी पढ़ें: चुनाव के बाद यहां भी शुरू होगा ई-चालान सिस्‍टम

डोकलाम का किया जिक्र

उन्‍होंने मायावती पर भी हमला कहा। मुख्‍यमंत्री ने कहा, जो लोग भीम राव आंबेडकर को गाली देते थे, अपमानजनक टिप्‍पणी करते थे, मायावती उनके लिए वोट मांगने जा रही हैं। साथ ही उन्‍होंने डोकलाम और एयरस्‍ट्राइक का भी जिक्र किया। सीएम बोले, चीन ने घुसपैठ करने का प्रयास किया था। भारत के सैनिकों व चीन के सैनकों में झड़पें होती थीं। भारत सरकार की इच्‍छाशक्ति के सामने चीन को पीछे भागने पर मजबूर होना पड़ा था। 72 घंटे में पुलवामा के दोषी आंतकी मार दिए गए। यह कांग्रेस की सरकार में भी हो सकता था लेकिन इच्‍छाशक्ति की कमी थी। इस बीच उन्‍होंने मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी कुंवर सर्वेश सिंह को वोट देने की भी अपील की।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .