27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई गर्भवती निकली कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

Highlights - Bijnor जिला अस्पताल का मामला - गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से अस्पताल में मचा हड़कंप - जिला अस्पताल से हायर सेंटर Meerut रेफर

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus__th02.jpg

बिजनौर. जिला अस्पताल में डिलीवरी कराने आई एक महिला की जांच रिपोर्ट में कोरोना ( Covid 19 ) पॉजिटिव मिली है। गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से अस्पताल में सनसनी फैल गई है। साथ में पता चला है कि महिला के साथ आई दूसरी महिला भी कोरोना पॉजिटिव थी, जिसके बाद दोनों महिलाओं को इलाज के लिए मेरठ ( Meerut ) हायर सेंटर रेफर किया गया है। इसके साथ ही जिला अस्पताल को बंद कर सैनिटाइज कराए जाने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 90 नए केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4103 हुई, तेजी से ठीक हो रहे मरीज

दरअसल, बिजनौर के जिला अस्पताल में एक महिला डिलीवरी के लिए पहुंची थी। जहां सबसे पहले डॉक्टरों ने महिला की कोरोना जांच कराई। रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव मिली, जिसके बाद उसके साथ अई परिवार की दूसरी महिला भी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाई गई। इसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। दोनों महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल की महिला सीएमएस डॉक्टर ने गर्भवती महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया है। इसके साथ ही लेबर रूम समेत अस्पताल को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। फिलहाल जिला अस्पताल को सैनिटाइज कराए जाने का काम किया जा रहा है।

महिला सीएमएस ने बताया कि गर्भवती महिला हलदौर की रहने वाली थी। उसके साथ आई दूसरी महिला भी उसके परिवार से ही आई थी। दोनों महिलाओं को इलाज के लिए हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट काल के बीच पंचायत चुनाव के बहाने 2022 की जीत के लिए भाजपा ने बनाया ये मास्टर प्लान