
Accident In Bijnor Today: बाइकों पर सवार होकर कांवड़ लेने के लिए जा रहा बदायूं के लड़कों का ग्रुप हरिद्वार हाईवे पर हादसे (Accident) का शिकार हो गया। मुरादाबाद जिले की सीमा से निकलने के बाद बिजनौर (Bijnor) में स्योहारा थाना क्षेत्र में सहसपुर के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने ग्रुप में से एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए, इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कांवड़ लेने जा रहे थे हरिद्वार
हादसा मंगलवार को रात करीब 1:30 बजे हुआ। बदायूं जिले में इस्लामनगर थाना क्षेत्र में कोहरा गांव निवासी बोने (32 साल) अपने चचेरे भाई पूरन पुत्र महावीर के साथ बाइक पर सवार था। इन दोनों के अलावा गांव के कुछ अन्य लड़के भी 4-5 बाइकों पर सवार होकर कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे।
हादसे (Accident) के बाद मौके पर पहुंची बिजनौर पुलिस (Bijnor Police)
बोने और पूरन एक बाइक पर थे। बिजनौर जिले में स्योहारा थाना क्षेत्र में सहसपुर के पास पहुंचने पर किसी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे (Accident) में बोने और पूरन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची स्योहारा पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से मुरादाबाद के निजी अस्पताल तक पहुंचाया।
यहां इलाज के दौरान बोने ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा भर बोने के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जबकि हादसे (Accident) में घायल उसके भाई पूरन का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Published on:
06 Mar 2024 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
