5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर को दहलाने की साजिश नाकाम, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 2 कुख्यात गुर्गे हथियारों सहित गिरफ्तार

Lawrence Bishnoi: जांच में पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैरी बॉक्सर के लगातार संपर्क में थे और किसी बड़ी आपराधिक घटना की योजना बना रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Lawrence Bishnoi

लॉरेंस बिश्नोई। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में बीकानेर जिले में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो कुख्यात सदस्यों को गिरफ्तार करके एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि इन बदमाशों से पांच देशी पिस्तौल, एक मैग्जीन और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। ये अपराधी बीकानेर शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

25-25 हजार रुपए का इनाम

दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा और पुलिस अधीक्षक कविंद्रसिंह सागर की सतर्क निगरानी और निर्देशों के तहत यह सफल हुआ। इस गिरोह की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। खुफिया जानकारी के आधार पर एक विशेष दल गठित किया गया। दल ने शनिवार रात को इनको दबोच लिया।

एक कुख्यात हथियार तस्कर

पुलिस ने बताया कि बदमाशों में श्रवणसिंह सोडा, निवासी बज्जू कुख्यात हथियार तस्कर है। दूसरा राजेश तरड़ निवासी खाजूवाला कुख्यात बदमाश है। दोनों के खिलाफ राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के थानों में करीब 25-25 मामले दर्ज हैं। ये गजनेर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई मारपीट की गंभीर वारदात में भी शामिल थे।

यह वीडियो भी देखें

बड़ी योजना बना रहे थे

जांच में पता चला है कि ये लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैरी बॉक्सर के लगातार संपर्क में थे और किसी बड़ी आपराधिक घटना की योजना बना रहे थे। श्रवणसिंह सोडा गुजरात के गांधीनगर थाने में अपहरण और फिरौती के मामले में भी वांछित था। कुछ दिन पहले खाजूवाला में इसके गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हैरी बॉक्सर के खिलाफ संगठित अपराध और शस्त्र अधिनियम की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।