
मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर को बीकानेर पुलिस गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी कालेर को शुक्रवार को नागौर जिले की सीमा पर स्थित गांव अजासर की रोही में चूनाराम जाखड़ की ढाणी से दबोचा। एएसपी सिटी हरिशंकर यादव ने बताया कि नकल का सरगना तुलछाराम कालेर के खिलाफ प्रदेश में कुल नौ मामले दर्ज हैं। इन प्रकरणों में आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा चुका है।
यह भी पढ़े-दोस्त-दोस्त ना रहा, पैसे की खातिर अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, पिता से मांगी फिरौती
कालेरा ने वर्ष 2021 में हुई रीत की परीक्षा मेंचप्पल में डिवाइस लगाकर नकल करवाई थी।इस प्रकरण में उसे गंगाशहर व व्यास कॉलोनी पुलिस द्वारा पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। ढाणी में छिपा था मास्टरमाइंड गिरफ्तारी से बचने के लिए तुलखराम ने आम रास्ते से दूर एक ऊंचाई पर स्थित ढाणी में छुपा हुआ था। यहां वह चारपाई के नीचे सोता था। मोबाइल का नेटवर्क भी यहां काम नहीं करता है। ऊंची ढाणी में रहते हुए वह आने जाने वालों पर नजर रखता था।
जानिए पूरा मामला:
बीकानेर में 14 मई को आरपीएसी की ओर से आयोजित अधिशासी अभियंता परीक्षा की दूसरी पारी के दौरान नत्थूसर बास स्थित मूलचंद मोहता स्कूल से एक अभ्यर्थी पवन कुमार मंडा को नकल करते हुए पकड़ा गया था। मंडा अपने सिर पर लगी डिवाइस युक्त विग तथा कान में लगने वाले ईयर फोन की मदद से नकल कर रहा था। उसको पकड़ने के बाद नकल कराने वाले मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर को घेरा गया।
Published on:
27 May 2023 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
