16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News : परीक्षा में नकल कराने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, चप्पल में डिवाइस लगाकर कराई थी नकल

बीकानेर/नोखा। हाल ही आरपीएससी द्वारा आयेजित अधिशाषी अभियंता परीक्षा में विग में इलेक्ट्रेनिक्स डिवाइस के माध्यम से नकल करते पकड़े गए अभ्यर्थियों के मामले में मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर को बीकानेर पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Reet exam rajasthan

मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर को बीकानेर पुलिस गिरफ्तार कर लिया है

पुलिस ने आरोपी कालेर को शुक्रवार को नागौर जिले की सीमा पर स्थित गांव अजासर की रोही में चूनाराम जाखड़ की ढाणी से दबोचा। एएसपी सिटी हरिशंकर यादव ने बताया कि नकल का सरगना तुलछाराम कालेर के खिलाफ प्रदेश में कुल नौ मामले दर्ज हैं। इन प्रकरणों में आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा चुका है।

यह भी पढ़े-दोस्त-दोस्त ना रहा, पैसे की खातिर अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, पिता से मांगी फिरौती

कालेरा ने वर्ष 2021 में हुई रीत की परीक्षा मेंचप्पल में डिवाइस लगाकर नकल करवाई थी।इस प्रकरण में उसे गंगाशहर व व्यास कॉलोनी पुलिस द्वारा पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। ढाणी में छिपा था मास्टरमाइंड गिरफ्तारी से बचने के लिए तुलखराम ने आम रास्ते से दूर एक ऊंचाई पर स्थित ढाणी में छुपा हुआ था। यहां वह चारपाई के नीचे सोता था। मोबाइल का नेटवर्क भी यहां काम नहीं करता है। ऊंची ढाणी में रहते हुए वह आने जाने वालों पर नजर रखता था।

यह भी पढ़े-थाने में युवक की मौत : थानेदार सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित, पुलिस ने कही बड़ी बात

जानिए पूरा मामला:

बीकानेर में 14 मई को आरपीएसी की ओर से आयोजित अधिशासी अभियंता परीक्षा की दूसरी पारी के दौरान नत्थूसर बास स्थित मूलचंद मोहता स्कूल से एक अभ्यर्थी पवन कुमार मंडा को नकल करते हुए पकड़ा गया था। मंडा अपने सिर पर लगी डिवाइस युक्त विग तथा कान में लगने वाले ईयर फोन की मदद से नकल कर रहा था। उसको पकड़ने के बाद नकल कराने वाले मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर को घेरा गया।