13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर शहर में भी होगी प्रदूषण की जांच

Pollution control board bikaner- वायु प्रदूषण की जांच के लिए उपयुक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित कर विशेष उपकरण लगाए जाएंगे। यहां पर नियमित रूप से वायु प्रदूषण की जांच हो सकेगी।

2 min read
Google source verification
Pollution control board bikaner - Pollution Check in city

बीकानेर शहर में भी होगी प्रदूषण की जांच

बीकानेर. शहरी क्षेत्र में वायु कितनी प्रदूषित है? क्या शुद्ध वातावरण में शुद्ध हवा ले रहे है? शहरी आबादी में आवास कर रहे लोगों के जहन में इस तरह के सवाल है, लेकिन इनका संतोषजनक जवाब वायू प्रदूषण नियंत्रण विभाग के पास भी नहीं है। वजह साफ है, बीकानेर (bikaner) के मुख्य मार्गों पर एक अर्से से विभागीय स्तर पर वायु प्रदूषण की जांच ही नहीं हो पाई है। लेकिन अब बीछवाल स्थित क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल एक बार फिर से हरकत में आया है।

शहरी क्षेत्र में वायु प्रदूषण जांच के लिए कवायद शुरू कर दी है। लंबा समय बीतने के बाद भी विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें कलक्टर परिसर में ही एक स्थान आवंटित हो जाएगा।इस स्थान वायु प्रदूषण की जांच के लिए उपयुक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित कर विशेष उपकरण लगाए जाएंगे। यहां पर नियमित रूप से वायु प्रदूषण की जांच हो सकेगी। गौरतलब है कि स्थानीय वायु प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय के अधीन बीकानेर (bikaner) सहित श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले भी है।

यहां पर स्थापित है
जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर में वायु प्रदूषण जांचने के लिए विशेष तरह का स्टेशन (सीएएक्यूएमएस) स्थपित है। इसमें दर्ज होने वाले मानक को विभाग के एप राज वायु पर हर कोई देख सकता है। यह एप नियमित रूप से अपडेट रहता है। लेकिन बीकानेर में इस तरह की व्यवस्था नहीं है। विभाग की माने तो वायु में तत्वों की उच्चतम सीमा १०० माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। बीकानेर में बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र की जांच के लिए विभाग के कार्यालय परिसर में उपकरण है।

यहां प्रस्तावित
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने कलक्टर परिसर के समीप ही एक स्थापित चिन्हित किया है। जहां पर एक कमरे में विशेष उपकरण लगाए जाएंगे। इससे केईएम रोड, कोटगेट, जूनागढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में वातावरण में प्रदूषित तत्वों की जांच होगी। यह उपकरण नियमित रूप से सुचारु रहेगा। साथ ही विभाग के एप राज वायु पर भी इसकी स्थिति अपडेट रहेगी।

भूमि आवंटन की प्रक्रिया
जल्द ही भूमि आवंटित हो सकती है, इसके लिए जिला कलक्टर को पत्र लिखा है। स्थान का चयन पूर्व में किया गया था। स्टेशन स्थापित होने के बाद नियमित रूप से वायु की गुणवत्ता की जांच की जा सकेगी।
प्रेमालाल रैगर, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, बीकानेर