5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: बीकानेर: पिकअप-बस के बीच आमने-सामने भिड़ंत, मृतकों की संख्या बढ़ कर हुई 8

बीकानेर में मंगलवार को हुए एक बडे सड़क हादसे को देख लोगों की रूह कांप उठी। इस हादसे में 8 लोग काल कवलित हो गए।

2 min read
Google source verification
road accident in bikaner

bikaner accident

बीकानेर। नोखा सुजानगढ़ मार्ग पर माडिया के पास मंगलवार शाम को लोक परिवहन बस और पिकअप की भिड़ंत में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक घायल हुए हैं। घायलों को पहले नोखा के बागड़ी राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां से अठारह घायलों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। इनमें कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक घायल का उपचार नोखा अस्पताल में चल रहा है।

अस्पताल में घायलों को लाने के दौरान कोहराम मचा था। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि पिकअप के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक की गर्दन छिटक कर अलग हो गई। पिकअप के इर्द गिर्द खून से सडक़ लाल हो गई। इस भयावह मंजर के बावजूद पुलिस और अन्य लोग हिम्मत के साथ घायलों को अस्पताल लाने में जुटे रहे।

उपखंड अधिकारी कन्हैयालाल सोनगरा, सीओ बनवारीलाल मीणा, थानाधिकारी मनोज शर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकारी गाड़ी से अस्पताल भिजवाते रहे। सूचना मिलने के बाद जिला कलक्टर अनिल गुप्ता व एसपी सवाईसिंह गोदारा भी अस्पताल पहुंचे।

ओढ़ावणी करके लौट रहे थे मृतक एवं घायलों सहित पिकअप में सवार
सांसी परिवार के सभी लोग अणखीसर गांव में अपने रिश्तदार की मृत्यु के बारहवें पर आढ़ावणी करके नोखा आ रहे थे। इस दौरान नोखा से करीब तीन किलोमीटर पहले माडिया गांव की गोलाई में सामने से आ रही लोक परिवहन की बस से भिड़ंत हो गई। सभी मृतक पिकअप में सवार थे। लोक परिवहन की बस नोखा से सालासर जा रही थी। बस में सवार करीब आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई। इनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

इन की मौके पर हुई मौत
पुलिस के अनुसार हादसे में मंगलाराम पुत्र किसनाराम सांसी देसलसर, दानाराम पुत्र खेताराम सांसी देशनोक, सीताराम पुत्र मंगतूराम सांसी नोखा, सुवटी पत्नी पप्पूराम सांसी नोखा, मुकेश पुत्र मंगतूराम सांसी नोखा, सुगनी पत्नी दानाराम सांसी रोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई।

भीड़ लग गई अस्पताल में
घायलों को लाने के दौरान भीड़ लग गई। घायलों के उपचार व गंभीर रूप से घायलों को बीकानेर भिजवाने में सहयोग के लिए संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, नागरिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष आसकरण भट्टड़, सुरेन्द्र भट्टड़, मगनाराम केड़ली, रामस्वरूप विश्नोई, पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, सुरेश विश्नोई, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, ओमसिंह राजपुरोहित, नरेन्द्र चौहान, देवकिसन चांडक, भंवरलाल ज्याणी सहित कई लोग अस्पताल पहुंच गए।