6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

पाव के भाव बिक रही सब्जियां, तीन से चार गुणा तक बढ़े दाम, देखें वीडियो

कुछ दिन पहले तक जिन सब्जियों की कीमतें ग्राहकों को प्रति किलो बताई जा रही थी, वहीं अब उन्हीं सब्जियों की कीमतों को दुकानदार प्रति पाव (250 ग्राम) के बताकर बेच रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Vegetables expensive

Vegetables expensive

बीकानेर. कुछ दिन पहले तक जिन सब्जियों की कीमतें ग्राहकों को प्रति किलो बताई जा रही थी, वहीं अब उन्हीं सब्जियों की कीमतों को दुकानदार प्रति पाव (२५० ग्राम) के बताकर बेच रहे हैं। असल में सब्जियों की कीमतों में आए उछाल के चलते दुकानदारों ने किलो के स्थान पर अब एक पाव की कीमतें बतानी शुरू कर दी है। अधिकतर सब्जियों की कीमतें सब्जी बाजार में ५० रुपए से ऊपर है। सब्जी विक्रेताओं की मानें तो एक किलो सब्जी की कीमत बताने पर ग्राहक सब्जी नहीं लेता, जबकि एक पाव कीमत बताने पर पाव या आधा किलो सब्जी ले लेता है।

आसमान छूती सब्जियों की कीमतों ने आम आदमी के बजट को बिगाड़ दिया है। एक समय की सब्जी जहां पहले एक सौ रुपए में मिल जाती थी, वही अब उनके १५० से २ सौ रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। मिर्ची व टिण्डा तो आम आदमी की पहुंच से दूर हो गए हैं। सब्जी के खुदरा विक्रेताओं की माने तो देशभर में हो रही बारिश के कारण सब्जियों की आवक घट गई, इसके चलते सब्जियों की कीमतें बढ़ गई है।

खासकर खुदरा दामों में बीते एक माह में दस से बीस रुपए प्रति किलो तक का उछाल आया है। इन दिनों शिमला मिर्च के खुदरा भाव 70 से 80 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। सब्जी विक्रेता संजय रूपेला और मनोज गहलोत के अनुसार मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रखी है। इसका सीधा असर सब्जियों की आवक पर पड़ रहा है। पिछले दिनों ट्रकों
की हड़ताल भी रही, इसका असर भी रहा।

सब्जी विक्रेताओं की माने तो अगले एक सप्ताह में दाम फिर से गिर सकते हैं। विक्रेता मनोज गहलोत ने बताया कि महंगी
सब्जियों के कारण आम दुकानदारों की बिक्री में भी कमी आई है। यहां तक फेरी लगा कर सब्जी बेचने वाले छुटकर दुकानदारों ने तो महंगी सब्जियां रखनी तक बंद कर दी है।


सब्जियों की कीमतें
ककड़ी 50-60
शिमला मिर्च 70 -80
टिण्डा 55-60
भिंडी 50 रुपए
अरवी 40 रुपए
तौरु 50-60
खीरा चायनीज 40
खीरा देशी 30
पत्तागोभी 50-60
टमाटर 40 रुपए
हरी मिर्च 50-60
फूलगोभी 60 रुपए
काकडिय़ा 25 से 30
लोहिया 50 रुपए
घीया 40 रुपए
आलू 20 रुपए (आगरा)
आलू पंजाब 15-16 रुपए
प्याज 25 रुपए
लहसुन 50-60
नींबू 40-50
(खुदरा बाजार में प्रति किलो भाव)