31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए डिजाइन और फीचर्स के साथ KTM RC 390 भारत में लॉन्च, मौजूदा मॉडल के मुकाबले 37,000 रुपये बढ़ी कीमत

नई KTM RC 390 में एक 373.27cc का सिंगल-सिलेंडर युक्त लिक्विड-कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 7,000rpm पर 37Nm के पीक टॉर्क और 43 bhp की पावर प्रदान करता है।

2 min read
Google source verification
ktm_rc_390-amp.jpg

2022 KTM RC 390

KTM India ने आज देश में अपनी 2022 RC390 को लॉन्च कर दिया है, इस सुपरस्पोर्ट मॉडल को 3,13,922 रुपये में लॉन्च किया गया है, और लांचिंग के साथ इस मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग पूरे भारत में शुरू हो गई है। 2022 केटीएम आरसी मॉडल को अपने पूर्ववर्ती की तुलना में कई स्टाइल और फीचर अपडेट मिलते हैं। इसके नए डिज़ाइन में सिंगल-पॉड एलईडी हेडलाइट, दोबारा से तैयार किया गया बॉडीवर्क, 13.7-लीटर का फ्यूल टैंक और अपडेटेड सीट डिज़ाइन शामिल हैं। 2022 मॉडल पर खरीदार दो रंगों - केटीएम फैक्ट्री रेसिंग ब्लू और केटीएम ऑरेंज के बीच चयन कर सकते हैं। बता दें, नया मॉडल मौजूदा केटीएम आरसी से करीब 37,000 रुपये महंगा है।

बता दें, यह भारत में लॉन्च होने वाली स्थानीय रूप से निर्मित RC लाइनअप का अंतिम मॉडल है। पिछले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रियाई ब्रांड ने देश में आरसी 125 और आरसी 200 के नए-जेनरेशन मॉडल लॉन्च किए थे। हालांकि, नए केटीएम आरसी 390 की लांचिंग को देरी का सामना करना पड़ा। अपने छोटे भाई-बहनों की तरह न्यू-जेनरेशन आरसी 390 में नए बॉडी ग्राफिक्स, नई स्प्लिट-स्टाइल सीटों के साथ एक उठा हुआ टेल सेक्शन और एक साइड-इन अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट मफलर शामिल हैं।



ये भी पढ़ें : इन कारों की डिलीवरी के लिए करना पड़ सकता है, लंबा इंतजार,1 साल के पार पहुंचा वेटिंग पीरियड







नई KTM RC 390 में एक 373.27cc का सिंगल-सिलेंडर युक्त लिक्विड-कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 7,000rpm पर 37Nm के पीक टॉर्क और 43 bhp की पावर प्रदान करता है। इसे स्लिप और असिस्ट क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। केटीएम बाइक की लंबाई 1,965 मिमी, चौड़ाई 799 मिमी, सीट की ऊंचाई 1,145 मिमी है, वहीं इसका का व्हीलबेस 1,347 मिमी है। जहां तक फीचर्स की बात आती है, तो आरसी 390 एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एक डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, केटीएम माई राइड ऐप के माध्यम से ब्लूटूथ-आधारित कनेक्टिविटी फीचर्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, एक स्टैंडर्ड क्विक-शिफ्टर और कॉर्नरिंग एबीएस जैसे फीचर्स से लैस है।

ये भी पढ़ें : एडवांस फीचर्स और बेहतर स्पेस के साथ आ रही है नई Mahindra Scorpio! साइज़ में इन SUV गाड़ियों से होगी बड़ी