
27 अगस्त को भारत में लॉन्च हो रही Ducati की ये धाकड़ बाइक, ताकत ऐसी जिसका नहीं कोई जवाब
नई दिल्ली: स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी Ducati अपनी शानदार बाइक Scrambler को भारत में लॉन्च करने जा रही है, बता दें कि भारत में इस बाइक की लॉन्चिंग 27 अगस्त को की जाएगी। भारत में इस बाइक का 1100CC वर्जन लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक के भारत में लॉन्च होने के बाद टीवीएस और बजाज की बाइक्स को कड़ी चुनौती मिलने वाली है।
आपको बता दें कि Scrambler 1100CC का लुक बेहद ही स्टाइलिश और स्पोर्टी है। युवाओं को ये बाइक ख़ासतौर से पसंद आएगी क्योंकि इसमें जबरदस्त पावर के साथ स्टाइल भी मिलेगा।
जानिए इसके फीचर्स
इस बाइक में 1,079 CC का वी ट्विन इंजन दिया गया है जो 7500 rpm पर 85.0 bhp पावर और 4750 bhp पर 88 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक का वजन 206 kg है। इस बाइक की कीमत भारत में लगभग 11 लाख हो सकती है। इस बाइक को मस्क्युलर लुक दिया गया है जिससे युवाओं को ये काफी पसंद आने वाली है।
Published on:
24 Aug 2018 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
