scriptबाइकर्स के बड़े काम आती है 30 रूपए की कोकाकोला, पुराने से पुरानी कमी को दूर कर मोटरसाइकिल को बना देगी नया | get rid of any sort of rust with the cocacola | Patrika News
बाइक

बाइकर्स के बड़े काम आती है 30 रूपए की कोकाकोला, पुराने से पुरानी कमी को दूर कर मोटरसाइकिल को बना देगी नया

अगर आपकी बाइक में भी जंग लग गई है तो उसे इस्तेमाल करना छोड़ने के बजाय हमारी बताई इस आसान ट्रिक को आजमाएं।

Aug 28, 2018 / 04:56 pm

Pragati Bajpai

motorcycle

बाइकर्स के बड़े काम आती है 30 रूपए की कोकाकोला, पुराने से पुरानी कमी को दूर कर मोटरसाइकिल को बना देगी नया

नई दिल्ली: अक्सर बाइक की भरपूर देखभाल के बावजूद उसके कुछ हिस्सों में जंग लग जाती है। जंग लगने की वजह से कुछ महीनों पुरानी बाइक भी अजीब सी लगने लगती है और उसे चलाने का मन नहीं करता। अगर आपकी बाइक में भी जंग लग गई है तो उसे इस्तेमाल करना छोड़ने के बजाय हमारी बताई इस आसान ट्रिक को आजमाएं। इससे न सिर्फ आपकी बाइक में लगी जंग खत्म होगी बल्कि आपकी बाइक बिल्कुल नई नजर आएगी।
महंगी कारों की छुट्टी करने आ रही है Hyundai की ये सस्ती कार, इस तारीख को होगी लॉन्च

हर बाइकर और प्रोफेशनल कभी न कभी ये ट्रिक आजमाता है और जंग (रस्ट) को हटाने के लिए ये बेस्ट तरीका है। इसके लिए एल्युमिनियम फॉइल के चमकदार हिस्से को कोकाकोला या पेप्सी में डुबाकर बाइक के जंग लगे हिस्से पर रगड़ें। ऐसा करने से आपकी बाइक की जंग बिल्कुल गायब हो जाएगी।छोटे-छोटे पैच पर ये तरीका बखूबी काम करता है।
65 किलोमीटर माइलेज देते हैं ये स्कूटर्स, कीमत इतनी कम कि तुरंत खरीद लेंगे आप

यहां ध्यान देने लायक बात ये है कि अगर आप किसी पुरानी बाइक को रीस्टोर कर रहे हैं तो ये तरीका न आजमाएं क्योंकि वो बाइक्स कमजोर होती है।
आने वाली है Ford की ये सस्ती सिडान, फीचर्स में Land Rover को भी देगी टक्कर

कोक का इस्तेमाल करने से पहले जंग लगे हिस्से को सैंडपेपर (रेगमाल) या स्टील स्कॉच ब्राइट से रगड़े। रगड़ते समय ध्यान दें कि इतनी जोर से न रगड़े कि जंग के साथ-साथ बाइक का पेंट भी निकल जाए। उसके बाद पॉलिशिंग क्लॉथ लेकर उस जगह को साफ करें।
Honda की इस सस्ती फैमिली कार ने बिक्री में बनाया रिकॉर्ड, 1 लीटर में चलती है 28 किलोमीटर

अपनी बाइक को हर 15-20 दिन के बाद शैम्पू से धोकर उसपर वैक्स कराएं ऐसा करने से आपकी बाइक में कभी भी जंग नहीं लगेगा।

Home / Automobile / Bike / बाइकर्स के बड़े काम आती है 30 रूपए की कोकाकोला, पुराने से पुरानी कमी को दूर कर मोटरसाइकिल को बना देगी नया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो