
एक -2 नहीं बल्कि पूरे 6 स्कूटर लॉन्च करेगी Hero Motorcorp, जानें क्या होगी खासियत
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero Motorcorp तेजी से बढ़ रहे स्कूटर सेगमेंट में कंपनी की उपस्थिति काफी कम है, जिसे वह बढ़ाना चाहती है। इस साल की शुरुआत में प्रीमियम मोटरसाइकल और स्कूटर सेगमेंट में उतरने के इरादे का ऐलान किया था। और इस साल की दूसरी छमाही की शुरूआत यानि जुलाई में हीरो एक्सट्रीम 200 मोटरसाइकल लॉन्च की थी। 22 अक्टूबर को कंपनी ने 125 सीसी का नया स्कूटऱ Hero Destini 125लॉन्च किया। इसी के साथ कंपनी के पोर्टफोलियो में चार स्कूटर मॉडल्स शामिल हो गए।
हीरो मोटोकॉर्प इस वित्त वर्ष के अंत तक Mastero edge 125 न्च करने की तैयारी में है। वहीं, अगले वित्त वर्ष में कंपनी एक 110 सीसी मॉडल को लॉन्च करेगी।
दरअसल देखा जा रहा है कि स्कूटर मार्केट में ज्यादा इंजन क्षमता वाले प्रॉडक्ट्स की तरफ झुकाव बढ़ रहा है। स्कूटर मार्केट में 20 पर्सेंट बिक्री 125 सीसी सेगमेंट से आती है, जिसमें तेजी से विस्तार हो रहा है। इस साल के अप्रैल से अभी तक इस सेगमेंट में 75 पर्सेंट से ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है।
देश के मास-मार्केट मोटरसाइकल सेगमेंट का 60 पर्सेंट से ज्यादा हिस्से पर हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा है। हालांकि, स्कूटर सेगमेंट में इसके पास सिर्फ 10.42 पर्सेंट शेयर है और 150 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले मोटरसाइकल सेगमेंट में इसकी उपस्थिति न के बराबर है।
Published on:
25 Oct 2018 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
