
इसी महीने लॉन्च होगी 250 सीसी की ये विदेशी बाइक, पल्सर और अपाची को मिलेगी कड़ी टक्कर
नई दिल्ली: कोरियाई बाइक निर्माता कंपनी Hyosung इसी महीने भारत में अपनी बाइक लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि भारत में इस बाइक भारतीय बाजार में दोबारा एंट्री मार सकती है। जानकारी के मुताबिक़ कंपनी hyosung mirage 250 क्रूजर मोटरसाइकल को भारत में लॉन्च करेगी, आपको बता दें कि इस बाइक के भारत में लॉन्च होने के बाद रॉयल एनफील्ड और बजाज की बाइक्स को कड़ी टक्कर मिलेगी।
ऐसा कहा जा रहा है कि ये नई बाइक भारतीय सड़कों पर पहले से मौजूद Aquila 250 क्रूजर बाइक का रिप्लेसमेंट है। नई लॉन्च होने वाली योसंग मिराज 250 क्रूजर बेहतरीन बाइक है जिसे युवाओं के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
Royal Enfield ला रही है अब तक की सबसे शानदार bike , Harley Davidson को मिलेगी कड़ी टक्कर
जानिए क्या होंगे फीचर्स
योसंग की इस बाइक में 250cc का V-twin इंजन लगाया गया है जो 9,000 आरपीएम पर 25.8 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 21.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 19 इंच का फ्रंट वील और 16 इंच का रियर वील होगा। ब्रेकिंग के लिए Mirage 250 में 300mm का Discbreak ABS गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉर्क अब्जॉर्बर्स लगाए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है की इस बाइक की कीमत 2 से 2.50 रुपये के बीच हो सकती है।
Published on:
01 Sept 2018 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
