
कार नहीं बस खरीदिए ये Indian Chieftain Elite, फीचर्स ऐसे कि आएगा AUDI वाला मजा
अमेरिका की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी इंडियन ने अपनी बेहतरीन बाइक इंडियन चीफटेन एलीट (Indian Chieftain Elite) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे लॉन्च करने के बारे में पिछले साल बताया था और आखिरकार ये बाइक भारत आ ही गई। पूरी दुनिया में इस बाइक की सिर्फ 350 यूनिट्स ही बेची जाएंगी। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और कैसे हैं इसके दमदार फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 1811 सीसी का 111 वी-ट्वीन इंजन दिया गया है जो कि 161.6 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये बाइक काफी तेजी से दौड़ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो ये बाइक प्रति लीटर में दमदार माइलेज दे सकती है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, 19 इंच फ्रंट और 16 इंच रियर टॉयर, रियर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप, बीस्पोक पेंट जॉब, अडिशनल इक्विपमेंट, एलॉय व्हील , राइड कमांड इंफोटेनमेंट सिस्टम, एल्युमिनियम फ्लोरबोर्ड्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, लेदर की सीट्स, नेविगेशन और 200 वॉट प्रीमियम आॅडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और डबल पावर ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक का कुल वजन 388 किलो है।
इन बाइक्स से होगा मुकाबला
बाजार में लॉन्च होने के बाद इन बाइक का मुकाबला हार्ले डेविडसन स्ट्रीट ग्लाइड (Harley-Davidson Street Glide) और होंडा गोल्ड विंग (Honda Gold Wing) से हो सकता है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 38 लाख रुपये है।
Updated on:
13 Aug 2018 02:55 pm
Published on:
13 Aug 2018 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
