28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में लॉन्च हुई नई एडवेंचर बाइक, बेहतरीन फीचर्स और कीमत है इतनी

Moto Morini X-Cape 650: मोटो मोरिनी की नई एडवेंचर बाइक भारत में लॉन्च हो गई है। इसके साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification
moto_morini_x-cape_650.jpg

Moto Morini X-Cape 650

इटालियन बाइक निर्माता कंपनी मोटो मोरिनी (Moto Morini) ने अपनी नई एडवेंचर बाइक X-Cape 650 भारत में लॉन्च कर दी है। इस बाइक की लॉन्चिंग को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चाओं का बाज़ार गर्म था। ऐसे में कंपनी ने इसे लॉन्च कर सभी चर्चाओं पर विराम लगाकर देश के बाइक लवर्स को एक नया ऑप्शन दिया है। ऐसे लोग जिन्हें एडवेंचर बाइक (Adventure Bike) ट्रिप्स का शौक है, उनके लिए यह एक अच्छी बाइक हो सकती है।


डिज़ाइन और फीचर्स

नई Moto Morini X-Cape 650 को एक बेहतरीन एडवेंचर बाइक लुक के साथ तैयार किया गया है। स्पोर्टी डिज़ाइन वाली इस बाइक में स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स, ट्रांसपेरेंट वाइज़र और सुविधा के लिए छोटा टेल रैक दिए गए हैं। साथ ही इसमें 19 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील मिलता है। यह बाइक 3 कलर्स रेड पैशन, स्मोकी ऐंथ्रासाइट और कैरारा वाइट में उपलब्ध होगी। फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में 7 इंच टीएफटी कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ABS, राइडिंग मोड्स, यूएसबी चार्जिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें :- दिवाली पर यह कंपनी दे रही है नई कार पर 1 लाख तक के ऑफर्स, जल्द उठाएं फायदा

इंजन

एडवेंचर बाइक Moto Morini X-Cape 650 में 649 सीसी का इंजन है, जो 60 bhp की पावर और 54 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।


कीमत

Moto Morini X-Cape 650 के दो वैरिएंट्स Standard और X लॉन्च किए गए हैं। इसके Standard वैरिएंट की शुरुआती कीमत 7.20 लाख रुपये और X वैरिएंट की शुरुआती कीमत 7.40 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें :- दिवाली के अवसर पर घर लाएं नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, यह कंपनी दे रही है शानदार डिस्काउंट

बुकिंग हुई शुरू

कंपनी ने इस नई बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसकी टोकन राशि 10,000 रुपये है।