
Royal Enfield
अगर आप रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की नई बाइक खरीदने की सोच रहे है, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। भारत में टू-व्हीलर वाहनों के लिए फाइनेंस उपलब्ध कराने वाली सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक L&T फाइनेंस कंपनी (LTFH) ने एक नई फाइनेंस स्कीम शुरू की है। इस स्कीम का नाम Welcome 2022 रखा गया है। इस फाइनेंस स्कीम के तहत ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड की नई बाइक खरीदने पर बेह्तरीन फाइनेंस ऑफर्स मिलेंगे।
आसान फाइनेंस सुविधा
रॉयल एनफील्ड के एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर बी गोविंदराजन ने कंपनी की L&T फाइनेंस कंपनी के साथ इस पार्टनरशिप पर बात करते हुए बताया कि उन्हें इस पार्टनरशिप से बहुत खुशी है। इससे ग्राहकों को नई रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने के लिए आसान फाइनेंस सुविधा मिलेगी। साथ ही नई बाइक खरीदने की प्रोसेस भी सुविधाजनक रहेगी।
यह भी पढ़ें - आपकी बाइक के लिए कौन सा इंजन ऑयल रहेगा ठीक? फटाफट आसानी से करें फैसला
क्या फायदे मिलेंगे?
रॉयल एनफील्ड और L&T फाइनेंस कंपनी के बीच हुई पार्टनरशिप से ग्राहकों को कई फायदे मिलेंगे। आइए उनपर एक नज़र डालते है।
1. ग्राहकों को नई रॉयल एनफील्ड बाइक पर आसन लोन मिलेगा।
2. लोन पर आकर्षक इंट्रेस्ट रेट मिलेगी, जो 7.99% से शुरू होगी।
3. 3 मिनट में लोन की स्वीकृति मिलेगी।
4. लोन पर डिसबर्सल (संवितरण) 60 मिनट में मिलेगा।
5. लोन की 90% वैल्यू 4 साल के भुगतान की स्कीम के तहत चुकाने की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें - नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी Royal Enfield की नई हिमालयन बाइक, होगी ज़्यादा पावरफुल और कीमत होगी इतनी
कैसे उठाए स्कीम का फायदा?
इस आकर्षक फाइनेंस स्कीम का फायदा उठाने के लिए नज़दीकी रॉयल एनफील्ड डीलरशिप पर जाकर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा L&T फाइनेंस कंपनी की ब्रांच पर जाकर या कंपनी की वेबसाइट http://ltfs.com पर जाकर भी इस फाइनेंस स्कीम का फायदा उठाया जा सकता है।
Published on:
10 Jan 2022 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
