
Suzuki ने अचानक बंद की अपनी शानदार बाइक की बिक्री, वजह है चौंकाने वाली
नई दिल्ली: सुजुकी की बाइक पसंद करने वालों के लिए बुरी खबर है।टू व्हीलर्स बनाने वाली इस कंपनी ने अपनी पापुलर बाइक GSX-R series के 2017 वर्जन की बिक्री भारतीय बाजार में बंद कर दिया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट से इस मोटरसाइकिल की जानकारियों को हटा दिया है। आपको मालूम हो कि सुजुकी GSX-R series भारतीय बाजार में दो वैरिएंट में उपलब्ध थी जिसमें GSX-R1000 और फ्लैगशिप GSX-R1000 शामिल थें। कंपनी ने GSX-R1000 को भारतीय बाजार से डिसकंटीन्यू किया है।
बिक्री कम होने की वजह से बंद की बाइक-
भारतीय बाजार में 22 लाख रुपये में बेची जाने वाली इस कार पर हाल ही में कंपनी ने पूरे 2.19 लाख का डिस्काउंट देने केी घोषणा की थी जिसके बाद ये बाइक लगभग 19.81लाख रूपए हो गई थी। कंपनी के इतने बड़े डिस्काउंट देने के बावजूद बाइक की बिक्री में कोई खास फर्क नहीं पड़ा जिसके चलते इस बाइक को फाइनली कंपनी ने बंद कर दिया।आपको मालूम हो कि सुजुकी GSX-R1000 पहली बाइक थी जिसमें कंपनी ने वैरिएबल वॉल्व टाइमिंग (VVT) डिजाइन का प्रयोग किया था।
सुजुकी GSX-R1000 एक बेहद ही शानदार बाइक है। कंपनी ने इस बाइक में 998.8 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड इन लाइन 4 सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया था। जो कि बाइक को 199.3 बीएचपी की पॉवर और 117.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया था। इसके अलावा इस बाइक में स्लीपर क्लच को बतौर स्टैंडर्ड रखा गया था।
फीचर्स-फीचर्स की बात करें तो ये बाइक राइडर को तीन अलग-अलग राइडिंग मोड प्रदान करता है। बेहतरीन लुक, दमदार इंजन क्षमता, स्पोर्टी फॉर्क और एबीएस तकनीकी से लैस इस बाइक में कंपनी ने टेन लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एक्सिस इंट्रीशियल मेजरमेंट यूनिट और लान्च कंट्रोल जैसे फीचर्स दिये गए हैं।
Published on:
25 Aug 2018 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
