
हाइटेक फीचर्स से लैस है Suzuki की ये सस्ती Bike, माइलेज जानकर उड़ जाएंगे होश
जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी ने अपनी नई बाइक सुजुकी जीएसएक्स150 बैंडिट (Suzuki GSX150 Bandit) को इंडोनेशिया ऑटो शो में पेश किया है। पूरी दुनिया के साथ-साथ सुजुकी की बाइक्स भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं। आइए जानते हैं कैसी होगी ये बाइक और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
सुजुकी ये बाइक सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च की जाएगी और ये बाइक भारत आएगी या नहीं अभी इसके बारे में कोई भी आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है। भारत में सुजुकी जिक्सर और जिसक्सर एसएफ पहले से ही बिकती हैं। सुजुकी की ये नई बाइक सुजुकी की स्पोर्टी जीएसएक्स-एस150 (GSX-S150) पर बेस्ड है और इसका डिजाइन रेग्युलर 150 सीसी कम्युटर बाइक जैसा है। सुजुकी की ये बाइक खासतौर पर दक्षिण पूर्वी एशिया के लिए तैयार की गई है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में स्टाइशिल टैंक, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन अप फ्रंट, एलईडी हेडलैंप, रियर में मोनोशॉक, सेंटर में फुटपेग्ज, फ्लैट हैंडलबार और सिंगल सीट है। सुजुकी जीएसएक्स150 बैंडिट के दोनों व्हील में पावर ब्रेक दिए हैं, लेकिन इस बाइक में सबसे बड़ा सेफ्टी फीचर एबीएस नहीं मिल रहा है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 147.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 19 बीएचपी की पावर और 14 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये एक फ्यूल इंजेक्टेड बाइक है जो कि काफी ज्यादा दमदार है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम लगभग 4,750,000 इंडोनेशिया रुपिया यानी कि 1.17 लाख रुपये है।
Published on:
06 Aug 2018 02:14 pm

बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
