
इस दिन लॉन्च होंगी BMW की ये 2 शानदार बाइक्स, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स
जर्मनी की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू की दो बेहतरीन बाइक जी 310 आर (G 310 R) और जी 310 जीएस (G 310 GS) जल्द ही भारतीय दुपहिया वाहन बाजार में दस्तक देने वाली हैं। मिली जानकारी के अनुसार, ये दोनों बाइक 18 जुलाई, 2018 को लॉन्च होने वाली हैं। आइए जानते हैं कैसी होंगे ये बाइक्स और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
बीएमडब्ल्यू जी 310 आर को पहली बार 2015 में अनवील किया गया और ऑटो एक्सपो 2016 में पहली बार शोकेस किया गया। बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस एक बेहतरीन बाइक है जो कि दमदार ताकत के साथ आती है। बीएमडब्ल्यू अपनी इन दोनों बाइक्स के जरिए सब-500 सीसी इंजन सेग्मेंट में प्रवेश करने जा रही है। इस तरह से कंपनी अधिक से अधिक ग्राहकों को कंपनी से जोड़ना चाहती है और अपने व्यापार में इजाफा करना चाहती है। बीएमडब्ल्यू लंबे इंतजार के बाद कोई बाइक लॉन्च कर रही है। अगर आप इन बाइक्स को बुक करवाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए 50 हजार रुपये टोकन मनी देनी होगी।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इन दोनों बाइक्स में 313 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर वाला इंजन होगा जो कि 34 एचपी की पावर और 28 एनएम का टार्क उत्पन्न करेगा। 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये दोनों बाइक्स पावर के मामले में काफी दमदार हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इन दोनों बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का फीचर दिया गया है।
इन बाइक्स से होगा मुकाबला
बाजार में लॉन्च होने के बाद बीएमडब्ल्यू जी 310 आर (BMW G 310 R) का मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390 Duke) से हो सकता है। बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन से हो सकता है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4 लाख रुपये हो सकती है। बीएमडब्ल्यू जी 310 आर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.8 लाख रुपये हो सकती है।
Published on:
27 Jun 2018 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
