scriptइस शानदार फीचर के साथ पेश हुआ Vespa ZX 125 स्कूटर, यहां जानें सबकुछ | Vespa ZX 125 model come with CBS feature | Patrika News

इस शानदार फीचर के साथ पेश हुआ Vespa ZX 125 स्कूटर, यहां जानें सबकुछ

locationनई दिल्लीPublished: Apr 07, 2019 01:36:13 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Vespa LX 125 में CBS फीचर को जोड़ा गया
Vespa ZX 125 है कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल

Vespa

इस शानदार फीचर के साथ पेश हुआ Vespa ZX 125 स्कूटर, यहां जानें सबकुछ

नई दिल्ली: इटली की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी पियाजियो ( Piaggio ) ने अपने सबसे बेहतरीन स्कूटर Vespa LX 125 में एक शानदार फीचर को एड किया है। अब वेस्पा के इस मॉडल को कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम ( CBS ) के साथ अपडेट कर दिया गया है। इस अपडेट के साथ ही कंपनी ने इस मॉडल का नाम बदल कर Vespa ZX 125 CBS कर दिया है।
यह भी पढ़ें

हार्दिक पांड्या ने खरीदी करोड़ों की कार, परफार्मेंस और फीचर्स के लिए है मशहूर

यह भी पढ़ें

लुक्स ही नहीं माइलेज में भी टक्कर देगी Jawa, नहीं होगी पेट्रोल-डीजल की टेंशन

Vespa ZX 125 कीमत

Vespa ZX 125 CBS स्कूटर दो वेरिएंट्स के साथ आता है। इनमें Disk ब्रेक वेरिएंट और ड्रम ब्रेक वेरिएंट शामिल हैं। रिपोर्ट की माने तो इसकी एक्स शोरूप मुबंई शुरुआती कीमत 78,750 रुपये है। इस फीचर के जुड़ने के बाद ZX 125 देश में कंपनी की सबसे सस्ता स्कूटर बन गया है। इससे पहले कंपनी का Notte 125 मॉडल सबसे सस्ता था जिसे पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। इसमें अभी यह ख़ास फीचर को शामिल नहीं किया गया है। आपको बता दें अप्रैल से सभी टू-वीलर्स, जो 125cc से कम क्षमता वाले इंजन के साथ आते हैं, उनमें CBS को अनिवार्य कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

सामने आई भारत की पहली इंटरनेट कार की तस्वीरें, आप भी देखिए

Vespa ZX 125 फीचर्स

Vespa ZX 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 125cc का इंजन है, जो 7,250rpm पर 9.6hp का पावर और 6,250rpm पर 9.9Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें कार्ब्यूरेटेड, 3-वॉल्व, सिंगल-सिलिंडर इंजन है। मार्केट में इस स्कूटर की टक्कर Suzuki Access 125 CBS, Suzuki Burgman Street, Honda Grazia और Honda Activa 125 से हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो