
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: बिलासपुर में लैप्स बीमा पॉलिसी का पैसा दिलाने का झांसा देकर 48 लाख की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को बिलासपुर पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।
सारंगढ़ निवासी सुभाषचंद्र गुरु को 2022 से 2024 तक अलग अलग मोबाइल नंबर से किए गए कॉल से उन्हें लैप्स बीमा पॉलिसी का जमा पैसा वापस दिलाने का झांसा दिया गया। इसके एवज में उन्हें शुल्क और अनापत्ति के नाम पर बातों में उलझाकर पैसों की मांग की गई। झांसे में आकर उन्होंने 48 लाख 42 हजार रुपए दे दिए। जब पॉलिसी के रुपए नहीं मिले तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ और पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मोबाइल नंबर और जिन खातों में ट्रांजेक्शन हुए थे, उसके जरिए अपराधियों तक पहुंची।
पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में दिल्ली और यूपी पहुंची। कड़ाके की ठंड में पांच दिनों तक कैंप लगाकर ठगों की पतासाजी में जुटी रही। इसी दौरान पुलिस को नोएडा निवासी कुलदीप हाथ लगा। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह काम अपने साथी नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर निवासी नितेश कुमार, शैलेष मिश्रा, मनीष मिश्रा और हिमांशु के साथ लैप्स इंश्योरेंस पॉलिसी का जमा पैसा वापस दिलाने के नाम पर अलग-अलग बहाने से झांसा देकर ठगी का रकम मंगाते थे। सभी ने साथ में मिलकर जुर्म करना स्वीकार किया। पुलिस ने कुलदीप, नितेश, शैलेष को गिरफ्तार कर बाकी की तलाश कर रही है।
पुलिस को आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों को फंसाते थे। फिर फर्जी सिम कार्ड और प्रोक्सी बैंक एकाउंट के जरिए रुपयों का लेनदेन किया जाता था। इसके लिए फर्जी तरीके से फर्जी सिम भी हासिल किया गया था। आरोपियों ने ठगी से भारी अचल संपत्ति बनाई है, जिसे जब्त करने के लिए पुलिस कार्यवाही कर रही है।
Updated on:
14 Dec 2024 05:10 pm
Published on:
14 Dec 2024 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
