8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुल्हाड़ी से ATM में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बोला – नहीं मिल रहा था काम इसलिए… जानें पूरा मामला

Crime News: बिलासपुर मोपका तालाब के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में रात करीब डेढ़ बजे एक नकाबपोश कुल्हाड़ी लेकर पहुंचता है। आरोपी ने आव देखा न ताव पास रखी कुल्हाड़ी उठाता है और फिर एटीएम मशीन पर ताबड़तोड़ तोड़फोड़ करते हुए वहां से निकल जाता है।

2 min read
Google source verification
Bilaspur Crime News

Bilaspur Crime News: बिलासपुर मोपका तालाब के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में दो दिन पहले रात को रुपए चोरी करने पहुंचे नकाबपोश ने नाकाम कोशिश के बाद कुल्हाड़ी से मशीन में तोड़फोड़ की थी। बैंक प्रबंधन की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। आखिरकार वह आरोपी सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को बारीकी से खंगाला।

इस बीच लोगों सें पता चला कि जो नकाबपोश फुटेज में नजर आ रहा है, ठीक उसी हुलिए का एक युवक मोपका क्षेत्र में घम रहा था। उसके बारे में और जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि वह बिल्हा क्षेत्र के नवागांव का रहने वाला है। उसका नाम संजय ध्रुव 25 वर्ष है। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि वह दूसरे राज्य में जाकर रोजी-मजदूरी करता था।

नवरात्रि में वापस गांव लौट आया। पिछले कुछ दिन से वह अपने भतीजे के पास मोपका में रह कर काम की तलाश कर रहा था। बहुत भटकने के बाद भी काम नहीं मिल रहा था। पेट भरने उसके पास पैसे नहीं थे। लिहाजा छटपटाहट में उसने एटीएम में चोरी करने योजना बनाई। 22 नवंबर की दरमियानी रात वह एटीएम में पहुंचा। रुपए निकालने बहुत कोशिश की, पर नहीं निकले, तो कुल्हाड़ी से मशीन को तोड़ना शुरू किया, जिससे रुपए निकल जाएं।

यह भी पढ़े: ठगी का नया फॉर्मूला! गर्म कपड़ों की आड़ में शातिर कर रहे घरों की रेकी, फिर दे रहे चोरी की वारदात को अंजाम

Bilaspur Crime News: पहचान छिपाने पहने हुए कपड़े और कुल्हाड़ी की बेंत जला दिया

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एटीएम में तोड़फोड़ करने के बाद वापस घर जाकर सबूत छिपाने के लिए पहने कपड़े व कुल्हाड़ी की बेंत को जला दिया। दूसरे दिन गांव नवागांव बिल्हा चला गया। जुर्म स्वीकार करने पर पुलिस ने आरोपी संजय से टंगिया जब्त गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।