
कौन बनेगा करोड़पति का सीजन शुरू होते ही सायबर ठग हुए सक्रिय, बरतें सावधानी
बिलासपुर। CG News: कौन बनेगा करोड़पति का 15 वां सीजन शुरू होते ही साइबर ठग एक बार फिर से ऑनलाइन ठगी करने के लिए सक्रिय हो गए हैं। इन दिनों फिर से मुकेश अंबानी व अमिताभ बच्चन की फोटो के साथ फेसबुक पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। साइबर ठग फेसबुक या वाट्सएप की प्रोफाइल से डिटेल निकाल कर नाम के साथ ही अकाउंट लिखा एक पाम्पलेट वायरल कर 25 लाख रुपए जीतने का झांसा दे रहे हैं। ऐसे मैसेज से पुलिस ने सतर्क रहने की अपील की है।
पुलिस की मानें तो कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने के लिए प्रोसेस से गुजरना पड़ता है और उस प्रोसेस में फीस की मांग नहीं की जाती है। कौन बनेगा करोड़पति शुरू होने के साथ ही साइबर ठग सक्रिय हो जाते हैं और वे हर बार नए सीजन में नया पाम्पलेट व ठगी का नया-नया पैंतरा लेकर सामने आते हैं।
इस बार साइबर ठग जिसे मैसेज कर रहे हैं बकायदा उसके नाम का पांपलेट भेज रहे हैं जिसमें उस व्यक्ति की फोटो व नाम भी लिखा हुआ पाम्पलेट भेज रहे हैं। पाम्पलेट को चेक बताया जाता है व दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करने कर कूपन नम्बर बताने पर 25 लाख विड्राल होने का झांसा दिया जाता है। साइबर ठग लोगों को इस तरह विश्वास में ले रहे कि फोन उठाने वालों को ऐसा लगता है मानो प्रोसेसिंग फीस जमा करते ही उसके अकाउंट में 25 लाख की रकम पहुंच जाएगी। जैसे ही शिकार प्रोसेस को आगे बढ़ाता है , उसका बैंक बैलेंस खत्म हो जाता है। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराते हैं। पूर्व में कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर प्रदेश में ठगी के सौ से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। बिलासपुर पुलिस मुंबई, मध्यप्रदेश व झारखंड से आरोपियों को गिरफ्तार कर पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा कर चुकी है।
नगर सैनिक से 65 लाख रुपए ठग लिए थे
सीपत हरदाडीह निवासी नगर सैनिक जनकराम पटेल (52) के पास लगभग 4 साल पहले कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख इनाम जीतने का मैसेज वाट्सएप में आया था। झांसे में आए नगर सैनिक ने अपना घर, खेत, जमीन व गहने बेच कर 65 लाख रुपए दे दिए। पुलिस ने मध्यप्रदेश के रीवा से विराट सिंह, देवास से शिवम ठाकुर व संजू चौहान, मुंबई से ठगी के रुपए को बीट क्वाइन (डिजिटल करेंसी) में बदलने वाले राजेश व ओडिशा निवासी सीताराम को पकड़ा था। पूछताछ में पता चला कि ठगी के रुपए डिजिटल करेंसी में पाकिस्तान के छोटे मामू उर्फ असरफ व बड़े मामू उर्फ असगर व सलीम को भेजे जाते हैं।
कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख का इनाम जीतने का जो मैसेज वायरल हो रहा है वह पूरी तरह फेक है। केबीसी में भाग लेने का पूरा सेटअप है। ऐसे फेक मैसेज सीजन की शुरुआत होते ही वायरल होने लगते हैं। केबीसी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से रुपए की मांग नहीं की जाती है।
Published on:
18 Oct 2023 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
