6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संविदा भर्ती के लिए पीएचडी वालों ने भी किया अप्लाई, 187 पोस्ट के लिए आए 40800 आवेदन

CG News: 21 स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक के रिक्त 187 पदों पर संविदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Bilaspur News

Bilaspur News: बिलासपुर जिले में संचालित 21 स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक के रिक्त 187 पदों पर संविदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे। इसमें 40 हजार 800 उमीदवारों ने आवेदन किया है। अब शिक्षा विभाग ने इनके आवेदनों की छंटनी कर पात्र-आपात्र सूची जारी की जिसमें 20 हजार 823 उमीदवार पात्र पाए गए हैं। इसके बाद शिक्षा विभाग ने दावा आपत्ति करने के लिए कहा।

221 उमीदवारों ने पात्र-अपात्र सूची में दावा किया। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इसमें सुधार करते हुए नई सूची जारी की दावा करने वाले 221 में से 125 को मान्य पाया, 96 को अमान्य अब शिक्षा विभाग ने 40 हजार 800 में से 20 हजार 937 आवेदकों के दस्तावेजों की जांच के बाद उन्हें पात्र घोषित किया है। विभाग ने अंतरिम मेरिट सूची का प्रकाशन करने के बाद अब 15 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति मांगी है।

यह भी पढ़े: CG Teacher Suspended: शराब पीकर नशे में धुत हेडमास्टर का वीडियो वायरल, BDO ने की कड़ी कार्रवाई

22 हजार से 38 हजार तक मिलेगा वेतन

व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर (अंग्रेजी माध्यम) में उत्तीर्ण व बी.एड. उत्तीर्ण। इसी तरह सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के लिए अंग्रेजी माध्यम में विज्ञान/गणित विषय के साथ कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है। लेकिन इन पदों के लिए पीजी मास्टर्स और पीएचडी डिग्री वालों ने भी आवेदन किया है। चयनित कर्मचारियों को 22 से लेकर 38 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलेगा।


बड़ी खबरें

View All

बिलासपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग