
CG Crime News: छोटे-छोटे पारिवारिक विवाद के दौरान गुस्से में लोग अपनों को चोट पहुंचाने नहीं चूक रहे। रिश्तों को तार-तार करने वाले ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं। पहला मामला सिरगिट्टी का है। यहां गोद ली हुई बेटी ने पति के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता की पिटाई कर दी। दूसरी ओर सकरी में मामूली विवाद पर भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गई।
ग्राम नेवसा रतनपुर निवासी 80 वर्षीय रामेश्वर सूर्यवंशी औलाद न होने की वजह से छोटे भाई जागेश्वर सूर्यवंशी की बेटी अंजुला को 7 माह पूर्व गोद लिया था। रामेश्वर ने शिकायत में बताया कि उसने अपनी व पत्नी की देखरेख के लिए उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत गोदनामा कर बेटी बना लिया था। बेटी के साथ उसका पति व्यास सूर्यवंशी भी उनके पास रहता था।
छोटी-छोटी पर दोनों उनसे गाली-गलौज करते थे। 21 मई को घर में अंजुला ने मटर की सब्जी बनाई। पिता ने कहां दात नहीं है, वह मटर की सब्जी कैसे खाएंगे। इस पर बेटी अंजुला व उसका पति व्यास सूर्यवंशी आगबबूला हो गए और शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। घायल रामेश्वर ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। सिरगिट्टी पुलिस जांच में जुट गई है।
नयापारा सिरगिट्टी निवासी निर्मला पिता सुरेश कुम्हार (35) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि पति सुरेश कुमार अपने दोस्त के साथ बैठ कर बात कर रहे थे। इस दौरान जेठ राजेश पहुंचे और बेवजह गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे।
बीच बचाव में आई भतीजी पूनम से भी मारपीट की। दूसरी शिकायत में अरुणा बाई पति राजेश कुम्हार (34) ने बताया कि देवर सुरेश कुमार शराब के नशे में उनके घर पहुंचा। हिस्सा-बंटवारा को लेकर अपने भाई राजेश से गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। बीच बचाव में पहुंचे भतीजे सूरज से भी मारपीट की। मारपीट की शिकायत पर पुलिस दोनों पक्षों पर कार्रवाई कर रही है।
Updated on:
27 May 2024 07:44 am
Published on:
26 May 2024 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
