
विधानसभा चुनाव 2023
बिलासपुर पत्रिका @ कमलेश रजक। CG Election 2023: बिलासपुर जिले की आधा दर्जन और मुंगेली व जीपीएम जिले की 3 सीटों समेत कुल 9 सीटों पर जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिला है उन्होंने एक वर्ष बाद होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में बड़े पदों पर खुद की दावेदारी पक्की समझते हुए विधायक प्रत्याशी के साथ-साथ खुद का भी प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है।
विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट के लिए नगरीय निकाय और पंचायत स्तर के सैकड़ों नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों से भरपूर दमखम लगाया था। दावेदारों की भीड़ से किसी एक को ही टिकट मिला। अब चुनाव में पार्टी के आदेशों के अनुरूप इन दावेदारों को हर हाल में प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार करना मजबूरी है। अगले वर्ष होने वाले नगरीय निकाय और उसके बाद पंचायत चुनाव में इन दावेदारों ने बड़े पदों के लिए खुद को प्रत्याशी मान लिया है। विधानसभा क्षेत्रों में यही दावेदार अब प्रत्याशी के साथ-साथ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए भी वोट के साथ-साथ सहयोग की मांग कर रहे है।
जवाब दे रहे, अगली बार टिकट पक्का
विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे भी दावेदार हैं जिन्होंने टिकट आवंटन के पहले ही लोगों को बता दिया था कि इस बार विधानसभा में टिकट मिलना तय है। अब टिकट नहीं मिलने पर जब वे जनता के बीच जा रहे हैं तो उनसे सवाल भी पूछे जा रहे हैं, जिसका जवाब अगले विधानसभा चुनाव में टिकट पक्का होने का दिया जा रहा है।
दोहरा प्रचार वालों की संख्या 1500 के पार
बिलासपुर निगम क्षेत्र में महापौर, सभापति और पार्षद और एल्डरमैन समेत कुल 82 पद है। इन पदों पर दावेदारी करने वालों की संख्या हजारों में हैं। भाजपा और कांग्रेस पार्टी से 1500 से अधिक ऐसे दावेदार हैं जो चुनाव प्रचार प्रसार में खुद को अगला महापौर समेत अन्य पदों पर चुनाव लड़ने वाला बताकर प्रचार कर रहे हैं। यही हाल नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों का है, जहां हजारों की संख्या में दावेदारी प्रत्याशी और खुद का प्रचार कर रहे हैं।
Published on:
10 Nov 2023 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
