26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: टिकट से वंचित हुए तो प्रत्याशी के साथ खुद को निकाय का दावेदार बताकर कर रहे प्रचार

CG Election 2023: बिलासपुर जिले की आधा दर्जन और मुंगेली व जीपीएम जिले की 3 सीटों समेत कुल 9 सीटों पर जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिला है....

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: Candidates deprived of tickets are campaigning

विधानसभा चुनाव 2023

बिलासपुर पत्रिका @ कमलेश रजक। CG Election 2023: बिलासपुर जिले की आधा दर्जन और मुंगेली व जीपीएम जिले की 3 सीटों समेत कुल 9 सीटों पर जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिला है उन्होंने एक वर्ष बाद होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में बड़े पदों पर खुद की दावेदारी पक्की समझते हुए विधायक प्रत्याशी के साथ-साथ खुद का भी प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है।

विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट के लिए नगरीय निकाय और पंचायत स्तर के सैकड़ों नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों से भरपूर दमखम लगाया था। दावेदारों की भीड़ से किसी एक को ही टिकट मिला। अब चुनाव में पार्टी के आदेशों के अनुरूप इन दावेदारों को हर हाल में प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार करना मजबूरी है। अगले वर्ष होने वाले नगरीय निकाय और उसके बाद पंचायत चुनाव में इन दावेदारों ने बड़े पदों के लिए खुद को प्रत्याशी मान लिया है। विधानसभा क्षेत्रों में यही दावेदार अब प्रत्याशी के साथ-साथ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए भी वोट के साथ-साथ सहयोग की मांग कर रहे है।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ का रण : महिलाओं ने दिखाया रुझान तो निभाएंगी निर्णायक भूमिका, देखें आंकड़े

जवाब दे रहे, अगली बार टिकट पक्का

विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे भी दावेदार हैं जिन्होंने टिकट आवंटन के पहले ही लोगों को बता दिया था कि इस बार विधानसभा में टिकट मिलना तय है। अब टिकट नहीं मिलने पर जब वे जनता के बीच जा रहे हैं तो उनसे सवाल भी पूछे जा रहे हैं, जिसका जवाब अगले विधानसभा चुनाव में टिकट पक्का होने का दिया जा रहा है।

दोहरा प्रचार वालों की संख्या 1500 के पार

बिलासपुर निगम क्षेत्र में महापौर, सभापति और पार्षद और एल्डरमैन समेत कुल 82 पद है। इन पदों पर दावेदारी करने वालों की संख्या हजारों में हैं। भाजपा और कांग्रेस पार्टी से 1500 से अधिक ऐसे दावेदार हैं जो चुनाव प्रचार प्रसार में खुद को अगला महापौर समेत अन्य पदों पर चुनाव लड़ने वाला बताकर प्रचार कर रहे हैं। यही हाल नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों का है, जहां हजारों की संख्या में दावेदारी प्रत्याशी और खुद का प्रचार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: हाथी प्रभावित 150 से ज्यादा क्षेत्र में चुनाव कराना चुनौती