3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2025: गली-मोहल्लों में दिखने लगे झंडे, बैनर-पोस्टर, घर-घर पंपलेट बांट रहे प्रत्याशी व कार्यकर्ता..

CG Election 2025: बिलासपुर जिले में 11 फरवरी को मतदान है, ऐसे में केवल 7 दिन ही शेष रह गए हैं। पार्षद प्रत्याशी तो किसी तरह अपने वार्ड के 15 से 20 हजार मतदाताओं तक पहुंच जाएंगे।

2 min read
Google source verification
निकाय चुनाव में पोस्टर वार: कांग्रेस ने लिखा- मोदी गारंटी भूली भाजपा… तो बीजेपी ने लगाया करप्शन का आरोप

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 11 फरवरी को मतदान है, ऐसे में केवल 7 दिन ही शेष रह गए हैं। पार्षद प्रत्याशी तो किसी तरह अपने वार्ड के 15 से 20 हजार मतदाताओं तक पहुंच जाएंगे, लेकिन महापौर के प्रत्याशियों के सामने बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डों में रहने वाले 5 लाख 6 हजार 162 मतदाताओं तक पहुंचना लगभग नामुमकिन है।

यह भी पढ़ें: CG election 2025: सीतापुर में कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस लिया नाम, भाजपा के विवेक निर्विरोध बने पार्षद, मना जीत का जश्न

CG Election 2025: 5 लाख वोटर...

CG Election 2025: इसके चलते महापौर प्रत्याशियों ने पार्षद प्रत्याशियों को अपना दूत बनाकर जनता के बीच भेज रहे है। इस दौरान पार्षद अपने अलावा महापौर प्रत्याशी का भी प्रचार कर रहे हैं।

नगर निगम में महापौर और पार्षद चुनाव को लेकर माहौल दिखने लगा है। गली-मोहल्लों में ढोल-नगाड़ों के साथ प्रत्याशी व कार्यकर्ता जनसंपर्क शुरू कर चुके हैं। हर वार्ड में चुनाव कार्यालय खोले जा रहे हैं। इस बार बिलासपुर नगर निगम में मेयर के 8 और पार्षद के 230 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

प्रचार करने वालों का भाड़ा ₹200 से ₹500

प्रचार में प्रत्याशी अपने साथ जनसमूह लेकर वार्डों में घूमते दिखने लगे हैं। कई जगह 200 तो कई जगह 500 रुपए प्रतिदिन की रोज़ी में लोग प्रत्याशी के साथ वार्डों में घूम रहे हैं। इन्हें पंपलेट बांटने, गमछा और झंडा उठाने का काम दिया जा रहा है। रोज़ी के साथ ही इन्हें नाश्ता भी कराया जा रहा है। वहीं, जहां पार्टी कार्यालय खोला गया है, वहां वार्डों में बूथ वाइज पर्ची छांटकर घर-घर पहुंचाने का काम भी शुरू हो गया है।

पार्षद प्रत्याशी के कंधे पर प्रचार की जिम्मेदारी

11 फरवरी को निगम क्षेत्र के 509 मतदान केंद्रों में ईवीएम से वोटिंग होगी। प्रचार में कम समय मिलने के चलते मेयर प्रत्याशियों को अपनी पार्टी के पार्षद उमीदवारों को अपने भी प्रचार की जिमेदारी सौंपी है। यह पार्टी स्तर पर या फिर व्यक्तिगत रूप से भी हो सकता है। मेयर प्रत्याशी पार्षद उमीदवारों को चुनाव में मदद कर रहे हैं और उन्हें प्रचार सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।