
CG Road Accident: तेज रफ्तार का कहर! ट्रेलर सीधा घर में जा घुसा, बुजुर्ग महिला घायल...
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डंगनिया में शुक्रवार रात एक तेज रफ़्तार ट्रेलर ने कहर बरपाया। रात करीब 8 बजे एक शादी समारोह के दौरान ट्रेलर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए रोड से नीचे उतरकर एलटी लाइन का खंभा और पंचायत की पानी सप्लाई मेन लाइन को तोड़ दिया। यही नहीं ट्रेलर सीधे एक मकान में घुस गया, जिससे घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के समय घर के अंदर स्थानीय निवासी गंगा बाई भोजन बना रही थीं। मलबा गिरने से उन्हें सीने, कमर और पैरों में गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने उन्हें सिम्स में भर्ती कराया है। शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार केवट के अनुसार मकान सहित घर में रखे बर्तन, फर्नीचर, बाइक, पंखा सहित अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया।
Updated on:
18 May 2025 12:38 pm
Published on:
18 May 2025 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
