
CG Suicide Case: सुसाइड मामले में मृतक की शिनात करने मथुरा रिफाइंडरी थाने की प्रशिक्षु थाना प्रभारी ने शर्ट पर लगे स्ट्रीकर के आधार पर बिलासपुर पुलिस से सपर्क किया। स्ट्रीकर के आधार पर बिलासपुर पुलिस ने ट्रेलर की दुकान खोज निकाली लेकिन शर्ट 20 साल पुरानी होने की वजह से पुलिस आगे नहीं बढ़ सकी। गुम इंसान खंगालने पर मृतक की पहचान हो गई। परिजनों को पता चला तो वह शव को लेने मथुरा पुलिस से सपर्क कर रहे हैं।
मृतक की शर्ट पर लगे लेबल स्टीकर में विक्रम व बैच नबर व बीएसपी लिखा था। मृतक (CG Suicide Case) की पहचान के लिए बीएसपी को सिटी कोड मान मथुरा जिले के रिफायंडी थाने में प्रभारी के पद पर पदस्थ प्रशिक्षु आईपीएस ट्विंकल जैन ने अपने बैच के आईपीएस ग्रुप में बिलासपुर सिटी में पदस्थ अन्य बैच मेट से बात की तो प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार से सपर्क कर घटना की जानकारी दी।
प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार ने सिटी कोतवाली पुलिस व मस्तूरी पुलिस की सहायता से मृतक की शिनात गुम इंसान की रिपोर्ट के आधार पर करते हुए मल्हार के मटिया निवासी गजबंदन सिंह पिता गौरी शंकर सिंह (75) के रूप में किया। मृतक की शिनात होने के बाद पुलिस ने मथुरा पुलिस को मृतक (CG Suicide Case) की डिटेल व बेटे का पता बताया जिसने थाने में शिकायत की थी। मथुरा पुलिस ने परिजनों से मथुरा के रिफायंडरी थाने से सपर्क किया है। मल्हार पुलिस की माने तो घटना का पता चलते ही बेटा मनोज कुमार सिंह व अन्य मथुरा जाने की सूचना देकर निकले हैं।
प्रशिक्षु आईपीेएस अजय कुमार का कहना है कि बैच मेट ट्विंकल जैन से बीेएसपी शहर कोड मिलने के बाद शर्ट की स्टीकर के आधार पर जिले की सभी पुलिस टीम को सतर्क कर विक्रम ट्रेलर की तलाश कराई गई। ट्रेलर ने बताया 20 साल पहले इस तरह के स्टीकर लेबल का इस्तेमाल वे लोग करते थे। काफी समय पहले इसे बंद कर दिया गया है। पुलिस ने उसके बाद गुम इंसानों (CG Suicide Case) की फाइल खंगाली तो मृतक की शिनात मटिया मल्हार निवासी गज बंदन सिंह के रूप में हुई है। मथुरा पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई है।
प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार ने बताया कि उनकी बैच मेट में ट्विंकल जैन ने आईपीएस बैच के बने ग्रुप में बिलासपुर में पदस्थ होने की जानकारी मांगी थी। अजय कुमार ने पदस्थ होने की जानकारी दी, इस पर ट्विंकल जैन ने मृतक (CG Suicide Case) के संबंध में शर्ट का स्टीकर भेजा था। विक्रम ट्रेलर की तलाश करते हुए पुलिस टिकरापारा स्थित दुकान पहुंची। विक्रम ने व्यक्ति को नहीं पहचाना लेकिन टेलर ने शर्ट को पहचाना व शर्ट लगभग 20 साल पुराना होना बताया।
मथुरा पुलिस ने बिलासपुर पुलिस (CG Suicide Case) को बताया कि बुजुर्ग की जेब से एक टिकट मिला था । टिकट उसलापुर से पेंड्रा के लिए 30 मई को लिया गया था। टिकट पेंड्रा तक होने के बाद बुजुर्ग किन साधनों से मथुरा तक पहुंचा और गमछे से नीम पेड़ में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली, यह पुलिस के लिए जांच का विषय है।
30 मई को गजबदन सिंह ने बेटे मनोज कुमार सिंह ने मल्हार चौकी पहुंच कर पिता के 29 मई को दोपहर 2 बजे घर से निकलने की बात कहते हुए गुम इंसान की रिपोर्ट (CG Suicide Case) दर्ज कराई थी। बेटे मनोज ने पुलिस को बताया की पिता गजबदन सिंह की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह रोजाना बाजार से घर व घर बाजार तक आना-जाना करते थे।
Published on:
04 Jun 2024 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
