
हाईकोर्ट (photo Patrika)
CG Liquor Scam: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। याचिका में हिरासत में लिए जाने का विरोध करते हुए जमानत की मांग की गई है।
बता दें कि शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने चैतन्य को हिरासत में लिया है। इसके खिलाफ चैतन्य बघेल और भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने की सलाह दी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को सुनने से इनकार करते हुए सवाल उठाया था कि दोनों ने एक ही याचिका में पीएमएलए के कई सेक्शन को चुनौती देने के साथ-साथ जमानत जैसी व्यक्तिगत राहत की मांग भी की है। चैतन्य को 18 अगस्त तक 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। 14 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद चैतन्य को सोमवार को ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब किसी मामले में कोई प्रभावशाली व्यक्ति शामिल होता है तो वो सीधे सुप्रीम कोर्ट का रुख करता है। यदि हम ही सब केस सुनेंगे तो बाकी अदालतें किसलिए हैं। अगर ऐसा ही होता रहा तो फिर आम आदमी कहां जाएंगे। एक साधारण आदमी और वकील के पास पैरवी के लिए सुप्रीम कोर्ट में कोई स्पेस ही नहीं बचेगा।
Updated on:
06 Aug 2025 10:20 am
Published on:
06 Aug 2025 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
