Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: मजदूर परिवार पर जानलेवा हमला! आरोपी ने गाली-गलौच करते बेल्ट व हंसिया से किया वार, मची खलबली

Crime News: बिलासपुर जिले के ग्राम मोहनभाठा में मजदूर परिवार पर बेल्ट और हंसिया से जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है। यह वारदात 25 अप्रैल की रात लगभग 9 बजे की है, जब मजदूरी करने वाले घर लौट रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
बारात में पानी पीने से रोकने पर जमकर विवाद, तीन भाइयों को लोगों ने डंडे से जमकर पीटा, मचा बवाल

Crime News: बिलासपुर जिले के ग्राम मोहनभाठा में मजदूर परिवार पर बेल्ट और हंसिया से जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है। यह वारदात 25 अप्रैल की रात लगभग 9 बजे की है, जब मजदूरी करने वाले सुर्दशन यादव अपने बेटे के साथ घर लौट रहे थे। घर के पास स्थित माता चौरा के पास अचानक गांव के नन्ही खाण्डे ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने मारपीट शुरू कर दी।।

वहीं बीच-बचाव करने आए बेटा राजकुमार यादव, नातिन अर्चना और नाती पवन से भी मारपीट की गई। इसके बाद नन्हीं के भाई गोवर्धन खाण्ड सहित अन्य साथियों ने मिलकर सभी पर बेल्ट और हंसिया से हमला कर दिया। जिससे वे चोटिल हो गए। शनिवार को शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़े: पहले दारू पी.. फिर मुर्गा पार्टी की… बाद में हाजमे की गोली बताकर खिला दिया सल्फाज, युवक की हुई दर्दनाक मौत

बीते दिनों सराफा कारोबारी पर जानलेवा हमला

बता दें कि 24 अप्रैल को जिले में एक सराफा कारोबारी पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया है। हमले में कारोबारी बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर कारोबारी पर हमला किया गया है। कारोबारी ने आरोपियों के खिलाफ कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार, रितेश सलूजा की कोटा क्षेत्र में जमीन है। मंगलवार को उसकी जमीन का सीमांकन होना था। दोपहर करीब 1.30 बजे जब वह पटवारी और अन्य अधिकारियों के साथ सीमांकन करा रहा था, तभी आरोपी अजय सिंह अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और अचानक रितेश पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से हुए इस हमले में रितेश घायल होकर गिर गया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।