
धर्म जागरण ने निकाली 151 मीटर की चुनर यात्रा
बिलासपुर। Chhattisgarh News: देवरीखुर्द के गदा चौक से सोमवार को भव्य चुनर यात्रा निकाली गई, जो गदा चौक से निकल कर संत रविदास चौक खाल्हे पारा के रास्ते सतबहनिया मंदिर होकर देवरीखुर्द मेन, दुर्गा मंदिर अटल आवास और फिर गदा चौक पर संपन्न हुई जिसमे वार्ड नं. 42 व 43 के हजारों महिला-पुरुष शामिल हुए।
यात्रा के पूर्व ही गदा चौक पर धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ, जहां क्षेत्र के लोग, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं और पूजा-अर्चना कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वार्ड के लगभग सभी घरों से महिला-पुरुष इस भव्य धर्म यात्रा में शामिल हुए। जिस मार्ग से चुनर यात्रा निकाली गई, वहां पर लोगों ने अपने घरों के सामने साफ-सफाई की और चुनर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में कई भजन मंडलियां भी शामिल हुईं जिन्होंने भजन कीर्तन के माध्यम से पूरे माहौल को धार्मिक बना दिया। कई स्थानों पर भक्तों ने फल, चाय पानी आदि का स्टॉल लगा कर भक्तों का स्वागत किया।
देवरीखुर्द में भव्य चुनर यात्रा का ये दूसरा वर्ष है
नवरात्र के अवसर पर चुनर यात्रा के आयोजन को लेकर सभी भक्तों में भारी उत्साह देखा गया। लगातार दूसरे वर्ष आयोजित चुनर यात्रा में देवरीखुर्द के हर घर से लोग शामिल हुए। विभिन्न समाज के प्रमुखों ने आरती कर स्वागत किया और माता की आराधना की। चुनर यात्रा गदा चौक पर भोग भंडारे के साथ समाप्त हुई। धर्म जागरण समन्वय के जिला संयोजक बीपी सिंह ने सभी सहयोगियों और बहनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
सतबहानियां मंदिर में चुनर यात्रा पर पुष्प वर्षा
चुनर यात्रा देवरीखुर्द खाल्हे पारा होते हुए सतबहिनियां मंदिर पहुंची जहां पहले से ही मौजूद भक्तों की भीड़ ने माता की आरती की। इस दौरान भक्तों ने मां की चुनर यात्रा पर पुष्प वर्षा की और पूजा अर्चना की।
रविदास चौक-देवरीडीह में आतिशी स्वागत...
चुनरी यात्रा जैसे ही संत रविदास चौक देवरीडीह और खालेपारा चौक में पहुंची भक्तों की भीड़ ने माता की चुनर का आतिशी स्वागत किया और माता के जयकारे लगाए।
Published on:
17 Oct 2023 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
