
बिलासपुर. किसान आन्दोलन का असर हाल ही में शुरू हुई पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में हो रहा है। 22 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक कोरबा से छूटने वाली 08237 कोरबा - अमृतसर त्रि - साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन में ही समाप्त होगी।
यह टे्रन मेरठ सिटी रेल्वे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी । 22 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर -बिलासपुर त्रि - साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर मेरठ सिटी रेल्वे स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन मेरठ सिटी-अमृतसर- मेरठ सिटी के बीच रद्द रहेगी ।
इसी प्रकार किसान आंदोलन के कारण 23 अक्टूबर को जम्मूतवी से छूटने वाली 08216 जम्मूतवी -दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी स्टेशन के स्थान पर नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन से दुर्ग के लिए रवाना होगी । यह ट्रेन जम्मूतवी-नई दिल्ली के मध्य रद्द रहेगी ।
30 अक्टूबर से बिजुरी फाटक स्थायी रूप से बंद
रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिजुरी यार्ड पर स्थित मानव सहित समपार बिजुरी फाटक को सुरक्षागत कारणों से 30 अक्टूबर से सडक यातायात के लिए स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। सड़क यातायात के लिए वैकिल्पक मार्ग बिजुरी -बोरीडांड स्टेशनों के बीच ओवरब्रिज से किया गया है।
प्रतिवेदन का विमोचन
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण वर्चुअल मोड पर दिया गया जिसके प्रतिवेदन का विमोचन अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय अलंग ने किया।
Updated on:
23 Oct 2020 03:24 pm
Published on:
23 Oct 2020 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
