
Chhattisgarh Election 2023 Highlight's: बेलतरा विधानसभा सीट गिनती शुरू होने के बाद 11वें राउंड तक जहां भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला लगातार पीछे चल रहे थे, वहीं 12 वें राउंड में 3 हजार की बढ़त लेने के बाद 18 वें राउंड में सुशांत ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी को 16900 मतों से पराजित किया।
जिस स्थान पर चुनाव की मतगणना की जा रही थी वह भी बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में ही आता है। सुबह से ही बेलतरा विधानसभा से सभी पार्टियों के समर्थक पहुंचने लगे थे। सभी को उम्मीद थी की उनके पार्टी के प्रत्याशी की जीत होगी। मतगणना की शुरुआत से ही कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी ने बढ़त बनाए हुई थी। इस बीच बसपा सहित अन्य सब के भी वोट के खाते खुल चुके थे। बसपा पार्टी के समर्थकों को उम्मीद थी कि जैसे-जैसे मतगणना के राउंड बढ़ते जाएंग, उनकी पार्टी के वोट काउंट में भी इजाफा देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 13वें राउंड की गिनती के बाद सुशांत का पलड़ा अंत तक भारी रहा और अंतत: उन्हें जीत मिली और समर्थकों ने विजय जुलसू निकाला।
पहली बार विधायक बने
भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला पहली बार विधायक का चुनाव लड़े और उन्हें जीत हासिल हुई। उन्होंने कांग्रेस से पहली बार विधायक का चुनाव लड़ रहे विजय केशरवानी को भारी मतों के अंतर से पराजित किया। बेलतरा में भाजपा के जीतने की परंपरा कायम रखी।
बेलतरा के लिए समर्पित
बेलतरा से नवनिर्वाचित विधायक सुशांत शुक्ला ने चुनाव जीतने के बाद मतगणना केंद्र से रैली निकाली। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के गेट पर समर्थकों ने स्वागत किया। लोधी पारा में सुशांत शुक्ला ने पैदल चलते हुए लोगों का अभिवादन किया। सीपत चौक स्थित घर में परिवार के लोगों ने आरती की। फिर रैली माहामाया चौक पहुंची। यहां स्टेज में पहुंचकर लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा खून का एक-एक कतरा बेतलरा के लिए समर्पित है। - सुशांत शुक्ला, नवनिर्वाचित विधायक, बेलतरा
मैं वचन देता हूं
जनता ने अपना जनादेश दे दिया है और जनता ने पैसे के खिलाफ पसीने को जिताया है। मेरी विधायकी बेलतरा विधानसभा के 250 बूथ के कार्यकर्ताओं को समर्पित है।
पिछले चुनावों में वोट शेयर
2013
भाजपा - 40.37%
कांग्रेस - 35.82%
2018
भाजपा - 34.49%
कांग्रेस - 39.14%
सुशांत शुक्ला, भाजपा
वोट मिले - 79,582
वोट % - 48.28%
निकटतम प्रतिद्वंद्वी
विजय केशरवानी, कांग्रेस
वोट मिले - 62,565
वोट % - 37.98%
अन्य प्रत्याशी मिलाकर
वोट मिले - 22571
वोट % - 13.74%
शेष प्रत्याशी
इंजी. आरके सूर्यवंशी - 15118
राकेश यादव - 957
विश्वभंर गुलहरे - 727
नोटा - 587
बड़ी संख्या में वोट के लिए धन्यवाद
जिन साथियों ने मेरे लिए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से काम किया है मैं उनके तहेदिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। मुझ पर विश्वास जताते हुए इतनी बड़ी संख्या में वोट करने के लिए धन्यवाद। आगे भी मैं अपनी क्षेत्र की जनता के लिए प्रमुखता से आवाज उठता रहूँगा।विजय केशरवानी, कांग्रेस प्रत्याशी
Published on:
04 Dec 2023 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
