1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े-बड़े बैग लेकर स्टेशन पर घूम रहीं थीं महिलाएं, शक होने पर जब खोली बैग की चेन तो फटी रह गई पुलिस की आंखें

Hashish Trafficking: ट्रेन से गांजा तस्करी करते दो महिलाओं को पुलिस ने गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
Hashish Trafficking: Two women arrested with Hashish at station

बड़े-बड़े बैग लेकर स्टेशन पर घूम रहीं थीं महिलाएं, शक होने पर जब खोली बैग की चेन तो फटी रह गई पुलिस की आंखें

बिलासपुर. ट्रेन से गांजा तस्करी (Hashish Trafficking)करने के आरोप में पुलिस ने देा महिलाओं को गांजे के साथ गिरफ्तार(police arrested) किया गया। आरोपी महिलाएं स्टेशन के पास बड़े-बड़े बैग में गांजा लेकर घूम रहीं थीं। महिलाओं के पास से पुलिस को करी 12 बड़े पैकेट मिले हैं।

read more-सड़क पर देखी पुलिस तो चलती कार से कूंद गए युवक, पास जाकर वाहन का दरवाजा खोला तो फटी रह गईं पुलिस की आखें

पुलिस के अनुसार तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि स्टेशन के पास कुछ महिलाएं आपस में किसी दूसरी भाषा में बोल रहीं हैं और संदिग्ध हैं। उनके पास बड़े-बड़े बैग भी हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ की। जब उनके बैग खोले गए तो पुलिस के होश उड़ गए। महिलाओं के बैग में गांजे(Hashish Trafficking) के बड़े-बड़े करीब 12 पैकेट मिले। पुलिस ने आरोपी महिला सुरभी बारिक, अमृता क्षत्रि को हिरासत में लिया। उन्हें पकड़कर थाने लाया गया। जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी जा रही है।

ट्रेन से गांजा तस्करी करना आजकल ज्यादा देखा जा रहा है। बताया गया कि महिला ने पुलिस को बताया है कि वे ओडिशा से एक तस्कर(Hashish Trafficking) उनके साथ आया था जो स्टेशन से लौट गया। उसने महिलाओं को स्टेशन के सामने खड़े रहने के लिए कहा था और महिलाएं भटक गईं और वे ग्राहक को खोजते खोजते आरपीएफ कॉलोनी तक पहुंच गईं थी।