21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन दलाल ने अधिवक्ता को इस तरह लगाया लाखों का फटका, क्रिमिनल्स को अंदर कराने वाला ही हो गया CRIME का शिकार

अधिवक्ता से 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी (land frauds) , जमीन दलाल ने रकम वापस करने के लिए चेक दिया, वह भी हो गया बाउंस (cheque bounce case)

2 min read
Google source verification
land fraud worth 20 lakhs with advocate

जमीन दलाल ने अधिवक्ता को इस तरह लगाया लाखों का फटका, क्रिमिनल्स को अंदर कराने वाला ही हो गया CRIME का शिकार

बिलासपुर . दूसरे की जमीन को अपना बताकर दो दलालों ने जमीन का सौदा करके अधिवक्ता से बीस लाख रुपए एडवांस ले लिया (land fraud in india) । कुछ दिनों बाद एक अन्य व्यक्ति उसी जमीन पर बाउंड्रीवॉल कराया तब पता चला कि दलालों ने अधिवक्ता को धोखे में रखकर जमीन का सौदा किया गया (land fraud cases in india) । रकम वापसी के लिए दलालों ने चेक दिया, वह भी बाउंस हो गया। अधिवक्ता ने दोनों जमीन दलाल के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है।

READ MORE - CIMS की शव यात्रा में नम हुई शहरवासियों की आँखें, कांधा देने पहुँचे जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता

मन्नू चौक टिकरापारा निवासी कमल किशोर गुप्ता एवं मिनोचा कालोनी निवासी कोमल सिंह ठाकुर ने ग्राम अमेरी में पटवारी हल्का नंबर 26/43 में स्थित भूमि खसरा नंबर 482, 501/2 , 502, 503, 504, 506/2 , 508 रकबा 6.45 एकड़ में से 3.23 एकड़ को अन्नू कुमार तथा अन्य खातेदारों से क्रय बाबत् सौदा कर एडवांस राशि 20 लाख रुपए दिया गया । इसका इकरारनामा 5 जून 2018 को कराया गया। प्रत्येक खातेदारों से मुख्यतयारनामा एवं विक्रय के लिए अधिकार प्राप्त करने तथा भूमि विवाद रहित होने का विश्वास दिलाया।

READ MORE - निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री लखमा तो सुरक्षा गार्ड खोल ही नहीं रहा था गेट, पुलिस बोली मंत्री जी आए हैं

अधिवक्ता जायसवाल और उनके साथी को जमीन पसंद आने पर कमल किशोर गुप्ता एवं कोमल सिंह ठाकुर ने गवाहों के सामने 35 सौ वर्गफीट के हिसाब से जमीन का विक्रय करने सौदा किया। इसके एवज में 3 नवंबर 2018 को पांच-पांच लाख रुपए के तीन चेक गुप्ता और ठाकुर को देने के बाद इकरारनामा किया गया। तत्पश्चात 13 नवंबर 18 को तीन लाख व दो लाख रुपए का दो चेक दोनों जमीन दलाल को दिए गए। जिस भूमि को कमल किशोर गुप्ता और कोमल सिंह ठाकुर द्वारा विवाद रहित बताया गया था उसी भूमि पर कुछ दिनों बाद विवादित होने के कारण अन्य व्यक्ति द्वारा बाउंड्रीवॉल कराया गया।

READ MORE - CRIME VIDEO लापता बेटे को खोजने हफ़्तों से पुलिस के चक्कर काट रही थी बेबस माँ, 22 दिन बाद मिला लेकिन कफ़न में लिपटा हुआ

जमीन दलालों द्वारा अधिवक्ता और उनके साथी के साथ धोखाधड़ी की गई। (chhattisgarh land fraud) जिस भूमि को अधिवक्ता और उनके साथी के साथ इकरारनामा किया गया, उसी जमीन को दोनों दलाल ने कई अन्य लोगों से मोटी रकम लेकर इकरारनामा किया। अधिवक्ता ने कमल किशोर गुप्ता एवं कोमल सिंह ठाकुर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है।

READ LATEST NEWS - CLICK HERE