
जमीन दलाल ने अधिवक्ता को इस तरह लगाया लाखों का फटका, क्रिमिनल्स को अंदर कराने वाला ही हो गया CRIME का शिकार
बिलासपुर . दूसरे की जमीन को अपना बताकर दो दलालों ने जमीन का सौदा करके अधिवक्ता से बीस लाख रुपए एडवांस ले लिया (land fraud in india) । कुछ दिनों बाद एक अन्य व्यक्ति उसी जमीन पर बाउंड्रीवॉल कराया तब पता चला कि दलालों ने अधिवक्ता को धोखे में रखकर जमीन का सौदा किया गया (land fraud cases in india) । रकम वापसी के लिए दलालों ने चेक दिया, वह भी बाउंस हो गया। अधिवक्ता ने दोनों जमीन दलाल के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है।
मन्नू चौक टिकरापारा निवासी कमल किशोर गुप्ता एवं मिनोचा कालोनी निवासी कोमल सिंह ठाकुर ने ग्राम अमेरी में पटवारी हल्का नंबर 26/43 में स्थित भूमि खसरा नंबर 482, 501/2 , 502, 503, 504, 506/2 , 508 रकबा 6.45 एकड़ में से 3.23 एकड़ को अन्नू कुमार तथा अन्य खातेदारों से क्रय बाबत् सौदा कर एडवांस राशि 20 लाख रुपए दिया गया । इसका इकरारनामा 5 जून 2018 को कराया गया। प्रत्येक खातेदारों से मुख्यतयारनामा एवं विक्रय के लिए अधिकार प्राप्त करने तथा भूमि विवाद रहित होने का विश्वास दिलाया।
अधिवक्ता जायसवाल और उनके साथी को जमीन पसंद आने पर कमल किशोर गुप्ता एवं कोमल सिंह ठाकुर ने गवाहों के सामने 35 सौ वर्गफीट के हिसाब से जमीन का विक्रय करने सौदा किया। इसके एवज में 3 नवंबर 2018 को पांच-पांच लाख रुपए के तीन चेक गुप्ता और ठाकुर को देने के बाद इकरारनामा किया गया। तत्पश्चात 13 नवंबर 18 को तीन लाख व दो लाख रुपए का दो चेक दोनों जमीन दलाल को दिए गए। जिस भूमि को कमल किशोर गुप्ता और कोमल सिंह ठाकुर द्वारा विवाद रहित बताया गया था उसी भूमि पर कुछ दिनों बाद विवादित होने के कारण अन्य व्यक्ति द्वारा बाउंड्रीवॉल कराया गया।
जमीन दलालों द्वारा अधिवक्ता और उनके साथी के साथ धोखाधड़ी की गई। (chhattisgarh land fraud) जिस भूमि को अधिवक्ता और उनके साथी के साथ इकरारनामा किया गया, उसी जमीन को दोनों दलाल ने कई अन्य लोगों से मोटी रकम लेकर इकरारनामा किया। अधिवक्ता ने कमल किशोर गुप्ता एवं कोमल सिंह ठाकुर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है।
Published on:
12 Jul 2019 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
