
चलती मालगाड़ी से एक-एक कर फेंक रहे थे सामान, ट्रेन से उतरते ही पुलिस ने घेर लिया, पहली ही चोरी में पकड़े गए नाबालिग चोर
बिलासपुर. चलती ट्रेन में चोरी का प्रयास करने चढ़े तीन युवकों को आरपीएफ(RPF) की टीम ने रविवार को रंगे हाथ गिरफ्तार (arrested)किया है। हावड़ा मुम्बई मार्ग (Howrah Mumbai route)के खरसिया रेलवे यार्ड में तीनों युवकों ने वैगन से सामन चोरी(theft) करने की योजना तैयार की थी। आरोपियों को यह खबर नहीं थी कि वैगन में क्या लोड होकर आ रहा है। वह कुछ भी सामान हो चोरी करना है सोच कर चोरी करने नियत से वैगन में चढ़े थे।
रेलवे सुरक्षा बल (Railway security force)से मिली जानकारी के अनुसार मदनपुर खरसिया निवासी लोकेन्द्र भारद्वाज पिता फत्तेराम (22) ने अपने दो साथियों गुलाब सिंह सोनवानी पिता सम्पतलाल सोनवानी (19) व नरेंद्र कु मार मनहर पिता जगराम मनहर(18) के साथ वैगन में लोड सामान को चुराने की योजना बनाई। योजना अनुसार तीनों खरसिया यार्ड पहुंचे। उस दौरान ट्रेन नं. बीसीएन धनकुनी इंजन के वैगन नं.15 डब्ल्लूआर 60390 सांगली से शक्कर लोड़ कर दानपुरी वेस्ट बंगाल को जा रहा थी।
तीनों वैगन में चढकऱ एक के बाद एक शक्कर से भरी 10 बोरी नीचे फेंकने लगे। चलती ट्रेन से बोरी नीचे गिरता देख कुछ लोगों ने रेलवे सुरक्षा बल को इसकी सूचना दे दी। जानकारी लगते ही रायगढ़ के जवान मौके पर पहुंचे तो देखा की तीनों शक्कर की बोरी को ले जाने की फिराक में थे। घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा।
बोले सुना था मालगाड़ी में चोरी करना आसान होता है
पूछताछ में आरोपियों ने बताया की पूर्व में उन्होंने सुना था की मालगाड़ी से कई सामान लोडिंग होकर आता है। और मालगाड़ी में चोरी(theft)करना काफी आसान होता है। यह सोच कर योजना तैयार की थी। यह उनकी पहला चोरी का प्रयास था। आरपीएफ (RPF)जवानों ने तीनों को गिरफ्तार कर आरपी यूपी की धारा 3 के तहत कार्यवाही कर शक्कर से भरी 10 बोरी को जब्त किया है तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों को जेल दाखिल करा दिया गया है।
Instagram - https://www.instagram.com/patrikabsp/
Twitter - https://twitter.com/BilaspurPatrika
Facebook - https://www.facebook.com/pg/patrikabsp
Updated on:
10 Jun 2019 09:47 pm
Published on:
10 Jun 2019 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
