
1.36 लाख कर्मचारियों को खुशखबरी (फोटो सोर्स- पत्रिका)
Bilaspur News: रेलवे एम्पलाइज कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी (अर्बन बैंक) ने लोन पर ब्याज दर 10 प्रतिशत से घटाकर 9 प्रतिशत कर दी है। इससे बिलासपुर सहित कोलकाता और भुवनेश्वर रेलवे जोन के 1.36 लाख से अधिक कर्मचारियों को लाभ होगा। ये निर्णय नागपुर मंडल में आयोजित अर्बन बैंक के 96वां वार्षिक अधिवेशन में लिया गया।
चेयरपर्सन एस.पी. सिंह ने बताया कि सितंबर 2024 में परिवर्तन पैनल विजयी हुआ था और एक वर्ष के भीतर घोषणा पत्र के वादे पूरे किए गए हैं। अब 20 लाख तक का लोन लिया जा सकेगा, साथ ही लोन राशि का 0.25 प्रतिशत एकमुश्त भुगतान करने पर लोन बीमा सुविधा भी मिलेगी। डिविडेंड पर ब्याज दर 7 से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर दी गई है।
रेलवे एम्प्लॉयी कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के अधिवेशन में यह भी घोषणा हुई कि रेलवे कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी में अर्बन बैंक पहली ऐसी संस्था बन गई है, जिसने एप आधारित सेवाएं शुरू की हैं। अब शेयरधारक अपने मोबाइल पर खाते का विवरण, लोन की किश्त की जानकारी और हॉलिडे होम की बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे। भविष्य में लोन आवेदन भी एप के जरिए ही संभव होगा।
अर्बन बैंक के डेलीगेट गोपी राव ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों के अर्बन बैंक के 96वां वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व, दक्षिण पूर्व मध्य और पूर्व तटीय रेलवे के 18 डायरेक्टर सहित 691 डेलीगेट मौजूद रहे। सभी ने सोसायटी को और उन्नत बनाने के सुझाव दिए और शेयरधारकों को नई सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लिया।
Published on:
15 Sept 2025 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
