31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thagi News: सिम्स में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी ने इस तरह लगाया चूना, जांच शुरू

Bilaspur News: बिलासपुर के सिम्स में नौकरी लगाने के नाम पर एक ग्रामीण से डेढ़ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: बिना एटीएम और ऑनलाइन लेनदेन के बुजुर्ग के खाते से 17 लाख पार, जानकर पुलिस भी हुई हैरान, अपराध दर्ज

Thagi News: छत्तीसगढ़ से आए दिन ठगी के मामले सामने आते है। कभी बेरोजगार युवक तो कभी पढ़े लिखे लोग भी अपनी जमापूंजी गवा देते है। इसी बीच बिलासपुर के सिम्स में नौकरी लगाने के नाम पर एक ग्रामीण से डेढ़ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरभांठा गांव निवासी जीवन राम भारद्वाज पिता आत्माराम भारद्वाज की पहचान विनोद दास महंत से हुई। उसने अपनी पत्नी सोनकुंवर को सिम्म में नौकरी लगवाने चर्चा की। इस पर उसने अपने परिचित सरकंडा स्थित गुरु बिहार निवासी स्तुति जुलियस द्वारा नौकरी लगाए जाने की बात कही।

यह भी पढ़े: Bilaspur Thagi News: नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने मास्टरमाइंड पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

5 दिसंबर 2022 को विनोद दास अपनी कार से जीवन राम को स्तुति जुलियस के पास ले गया। जुलियस का परिचय सिम्स के डॉक्टर के रूप में दिया। इस बीच 5 लाख रुपए में नौकरी लगाने का सौदा हुआ। जीवन राम के पास रुपए नहीं थे। लिहाजा जुलियस उसके साथ खरसिया गई और वहां डेढ़ लाख रुपए एडवांस ले लिए। नौकरी नहीं लगने पर ठगी का अहसास हुआ। रुपए मांगने पर टालमटोल होने लगा। तब जाकर पीड़ित ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत थाने में दर्ज कराई है।