
Thagi News: छत्तीसगढ़ से आए दिन ठगी के मामले सामने आते है। कभी बेरोजगार युवक तो कभी पढ़े लिखे लोग भी अपनी जमापूंजी गवा देते है। इसी बीच बिलासपुर के सिम्स में नौकरी लगाने के नाम पर एक ग्रामीण से डेढ़ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरभांठा गांव निवासी जीवन राम भारद्वाज पिता आत्माराम भारद्वाज की पहचान विनोद दास महंत से हुई। उसने अपनी पत्नी सोनकुंवर को सिम्म में नौकरी लगवाने चर्चा की। इस पर उसने अपने परिचित सरकंडा स्थित गुरु बिहार निवासी स्तुति जुलियस द्वारा नौकरी लगाए जाने की बात कही।
5 दिसंबर 2022 को विनोद दास अपनी कार से जीवन राम को स्तुति जुलियस के पास ले गया। जुलियस का परिचय सिम्स के डॉक्टर के रूप में दिया। इस बीच 5 लाख रुपए में नौकरी लगाने का सौदा हुआ। जीवन राम के पास रुपए नहीं थे। लिहाजा जुलियस उसके साथ खरसिया गई और वहां डेढ़ लाख रुपए एडवांस ले लिए। नौकरी नहीं लगने पर ठगी का अहसास हुआ। रुपए मांगने पर टालमटोल होने लगा। तब जाकर पीड़ित ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
Published on:
23 Mar 2025 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
