27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार में शक: पत्नी ने बहन के साथ मिलकर पति को जमकर पीटा, बोली- कई लड़कियों के साथ… जानें पूरा मामला

Crime News: शक का इलाज दुनिया की किसी दवा में नहीं है और जब शक ‘वो’ पर हो, तो आग और भी भड़क जाती है। सरकंडा क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी में रविवार तड़के ऐसा ही ‘शकिया ड्रामा’ देखने को मिला...

less than 1 minute read
Google source verification

CG Crime News: शक का इलाज दुनिया की किसी दवा में नहीं है और जब शक ‘वो’ पर हो, तो आग और भी भड़क जाती है। सरकंडा क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी में रविवार तड़के ऐसा ही ‘शकिया ड्रामा’ देखने को मिला, जब एक पत्नी ने पति पर प्रेम संबंधों के आरोप लगाते हुए अपनी बहन संग मिलकर उसकी पिटाई कर दी। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

विवेकानंद कॉलोनी निवासी शिकायतकर्ता धनेश बघेल (26 वर्ष) सरकंडा थाने में बदहवास पहुंचे और पुलिस को आपबीती बताते हुए कहा कि रविवार 2 नवंबर की रात करीब 2.20 बजे वह आराम से घर पर था। इस दौरान उसकी पत्नी आंचल बघेल की मुंहबोली बहन शीला बघेल से किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई। दोनों की बहस का निशाना कब उस पर मुड़ आया, पता नहीं चला।

कई लड़कियों से प्रेम संबंध रखने का आरोप

धनेश के मुताबिक, पत्नी ने उल्टा उस पर कई लड़कियों से प्रेम संबंध रखने का आरोप लगाया और गालीगलौज शुरू कर दी। बात बढ़ी तो आंचल ने गुस्से में धारदार वस्तु से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया, जबकि शीला ने मुक्कों से पिटाई की। पीटते हुए दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

घायल धनेश ने किसी तरह पिता संतोष बघेल और रिश्तेदार पुष्पा सोनी को इस बात की सूचना दी। बाद में वह थाने पहुंचा और दोनों महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सरकंडा पुलिस ने आंचल बघेल और शीला बघेल के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।