
CG Election News: मेयर रामशरण की टूटी उम्मीद, नामांकन फार्म हुआ रिजेक्ट
CG Election News: बेलतरा विधानसभा सीट से टिकट की आस लगाए बैठे बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव की उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिर गया है। पहले तो उन्हें पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बनाया, इस पर जब उन्होंने स्वयमेव वहां से नामांकन फार्म दाखिल किया तो अब स्क्रूटनी में उनका फार्म ही रिजेक्ट कर दिया गया है।
बतादें कि इस बार रामशरण बेलतरा विधानसभा सीट से लगातार दावेदारी पेश कर रहे थे। अपनी मंशा को उन्होंने कई बार पार्टी के समक्ष जाहिर भी की थी।
वहां से टिकट मिलने की उन्हें पूरी उम्मीद थी। यही वजह है कि उन्होंने कई महीने पहले से ही क्षेत्र में वाल पेंटिंग सहित अन्य जरिए से प्रचार-प्रचार भी शुरू कर दिया था। जब टिकट आई तो उनका नाम ही नहीं था। इससे नाराज मेयर रामशरण यादव ने बेलतरा ही नहीं, बिलासपुर से भी नामांकन फार्म ले लिया। बाद में बेलतरा सीट से नामांकन दाखिल भी किया। उन्हें उम्मीद थी कि भले की पार्टी ने बेलतरा से टिकट दे दिया है, लेकिन अंत तक बी-फार्म उनके नाम का आ जाएगा, पर ऐसा नहीं हुआ।
क्या है कारण
चूंकि रामशरण ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस लिख कर नामांकन फार्म दाखिल किया था, पर बी-फार्म उनके नाम से पार्टी नहीं दिया, लिहाजा स्क्रूटनी में उनके फार्म को रिजेक्ट कर दिया गया है। इस तरह उनकी अंतिम उम्मीद भी टूट गई है।
Published on:
01 Nov 2023 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
