
सीवीआरयू की साइकिल यात्रा आज कश्मीर से
CG World Cycle Day: बिलासपुर। पर्यावरण संरक्षण और मिशन लाइफ का संदेश देने के लिए विश्वसाइकिल दिवस पर आज सीवीआरयू के विद्यार्थी की साइकिल यात्रा कश्मीर से निकलेगी।
डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों को पर्यावरण संरक्षण और मिशन लाइव का संदेश देगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के बीएससी के छात्र संतोष कुमार साइकिल यात्रा से यह संदेश देंगे। कुलसचिव गौरव शुक्ला ने इस यात्रा को पिछले दिनों हरी झंडी दिखाकर विश्वविद्यालय से रवाना किया था।
सीवीआरयू: मनाया जा रहा पर्यावरण संरक्षण सप्ताह
सीवीआरयू में 30 मई से 5 जून तक पर्यावरण संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इस क्रम में विश्वविद्यालय में 7 दिनों तक विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम यह है कि विश्वविद्यालय का छात्र संतोष कुमार कश्मीर से लेकर (bilaspur news) कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा कर रहे हैं। यह साइकिल यात्रा 3 जून विश्व साइकिल दिवस के दिन कश्मीर से प्रारंभ होगी , जो कि अपने निर्धारित मार्ग से गुजरते हुए तय समय में कन्याकुमारी पहुंचेगी।
इस दौरान विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण एवं मिशन लाइफ का संदेश देंगे और लोगों को जागरूक करेंगे। पर्यावरण संरक्षण के संवेदनशील विषय पर हमारे विश्वविद्यालय के छात्र ने पूरे भारत को एक संदेश देने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा करने का निर्णय लिया है ।
यह पूरे विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि हमारा एक छात्र आज पूरे भारत में भ्रमण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगों को देगा। साथ ही मिशन लाइफ जो कि ऐसी जीवन शैली है जिसमें बना पर्यावरण को प्रदूषित किए उसके समन्वय से जीवन (cg news) जीने की शैली है,इस बारे में भी छात्र लोगों को जागरूक करेगा। इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय में भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
कश्मीर से कन्या कुमारी तक यात्रा का रूट
जम्मू कश्मीर लाल चौक से 3 जून को शुरू होकर 4 को पठानकोट, 5 को चंडीगढ़, 6 को दिल्ली, 7 को आगरा, 8 को झांसी, 9 को सागर, 10 को सिवनी, 11 को नागपुर, 12 को निजामाबाद, 13 को हैदराबाद, 14 को कुरनूल, 15 को बैंग्लुरु, 16 को सालेम, 17 को मदुरै व 18 जून 2023 को कन्याकुमारी पहुंचेंगे।
आज निकलेगी जागरूकता रैली
शुक्रवार को इसी क्रम में पोस्टर कंपटीशन आयोजित किया गया जो कि पर्यावरण पर केंद्रित था। उसके बाद शनिवार को जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस अवसर पर दौरान डिबेट कंपटीशन भी आयोजित किया जाएगा। रविवार को कोटा के जलाशय में विद्यार्थी स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण स्वस्थ रखने का संदेश देंगे। कार्यक्रम का समापन सोमवार को एक मंचीय कार्यक्रम से होगा।
Updated on:
03 Jun 2023 04:55 pm
Published on:
03 Jun 2023 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
