30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पठान के बाद डंकी, जवान और डॉन 3 होगी सुपरहिट!

Pathaan: 1000 करोड़ क्लब में एक और इतिहास अपने नाम दर्ज करने के बाद शाहरुख खान के फैंस की उम्मीदें उनसे चार गुना और बढ़ गई हैं। चार सालों बाद फिल्म पठान से शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी कई इतिहास रच चुकी है। फैंस का कहना है कि पठान के बाद अब जवान, डंकी और डॉन 3 भी होगी सुपरहिट। जाने क्यों

3 min read
Google source verification
alll.jpg

After Huge Success of Pathaan ShahRukh Khan Film Dunki, Jawan and Don 3 will be Bolckbuster

Dunki Jawan Don3: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का पहले दिन का घरेलू कलेक्शन 57 करोड़ रुपए रहा। अबतक फिल्म ने इंडियन कलेक्शन 515.67 करोड़ रुपये रहा। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। फिल्म को रिलीज हुए पूरे चार हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 1000 करोड़ रुपए हो चुका है। पठान की लगातार सफलता और शाहरुख खान के लिए फैंस की क्रेजिनेस साफ बता रही है उनकी आने वाली फिल्में कितने धमाके करने वाली है। पठान (Pathaan Movie) के बाद शाहरुख निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी, एटली की फिल्म जवान और फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 से धमाका करेंगे। जहां एक ओर पठान लगातार धड़ाधड़ कमाई कर रही है, तो वहीं इसी बीच शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहें हैं। हाल ही में डंकी के सेट से शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई। पठान के बाद शाहरुख खान ने फिल्म 'जवान' की शूटिंग शुरू कर दी है। वहीं अब किंग खान फिल्म 'डंकी' की शूटिंग में भी बीजी हैं। पिछले दिनों शाहरुख जहां मुंबई में फिल्म जवान की शूटिंग कर रहे थे, वहीं वह डंकी के शूट के लिए पुणे पहुंचे थे। शाहरुख की फिल्मों के वीडियो और फोटोज खूब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।


Blockbuster Superhit: शाहरुख खान के फैंस उनके लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है। कुछ फैंस का तो यहां तक कहना है कि 'शाहरुख खान' (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki), जवान (Jawan) और 'डॉन 3' (Don 3) 2023 की सुपरहिट फिल्में होगी।

यह भी पढ़ें : सारा अली खान ने की भगवान शिव की पूजा-अर्जना, नेटिजन्स ने कहा मुस्लिम हो....

शाहरुख खान की फिल्म जवान पहले 2 जून 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीजिंग डेट चेंज कर दी गई है। इसके साथ ही फिल्म डंकी 23 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। फिल्म डंकी और जवान की शूटिंग के बाद 'एसआरके' (Shah Rukh Khan) फिल्म डॉन 3 की शूटिंग शुरू करेंगे। शाहरुख खान के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म पठान, डंकी और जवान को लेकर मीम्स बना रहें हैं।


बिग बॉस 16 फेम प्रिंयका चाहर चौधरी को शाहरुख खान की फिल्म डंकी में काफी बड़ा ब्रेक मिला है। सूत्रों की मानें तो प्रियंका किंग खान की मूवी डंकी में नजर आएंगी। डंकी में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू रोमांस करती नजर आएंगी। तो वहीं फिल्म जवान में शाहरुख खान की साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ नजर आएंगे। फिल्म जवान में साउथ एक्टर विजय सेतुपति भी धमाल मचाएंगे। फिल्म जवान में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगी। साथ ही इस फिल्म में विजय सेतुपति विलेन का रोल निभाएंगे।

यह भी पढें : 26वें दिन पठान का धमाकेदार रिकॉर्ड, शाहरुख खान का बजा डंका

किंग खान की आने वाली सभी फिल्मों को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। फिल्म पठान (Pathaan Collection) की सक्सेस को देखते हुए यही लग रहा है कि आंधी-तूफान बन चुकी पठान का रिकॉर्ड उन्हीं की कोई अपकमिंग फिल्म तोड़ सकेगी। फिल्म पठान ने केजीएफ 2, बाहुबली 2 और द कश्मीर फाइल्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।


हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा का कुल कलेक्शन मिला कर 515.67 करोड़ हो गया है। यह 'बाहुबली 2' (Baahubali 2) के कलेक्शन से ज्यादा है, जिसका लाइफटाइम कलेक्श 510 करोड़ था। इतना ही नहीं, रिलीज के चार दिनों में ही 300 करोड़ का आंकड़ा छूकर पठान (Pathaan worldwide collection) फिल्म ने ऐसा करने वाली फास्टेस्ट हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। बता दें कि पठान ने ऑस्ट्रेलिया में कुछ दिनों पहले ही बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। 996 का वर्ल्डवाइड ह्यूज कलेक्शन कर चुकी फिल्म पठान (Pathaan box office collection) ने अब 1000 करोड़ का आंकड़ा भी बड़ी ही आसानी से पार कर लिया।


यह भी पढ़ें : पठान के आगे फुस्स हुई शहजादा, वीकेंड पर भी नहीं चला कार्तिक आर्यन का जादू

शनिवार को पठान ने 3.32 करोड़ की कमाई की थी और अगर 25वें दिन फिल्म की कमाई 4.30-4.50 करोड़ के बीच रही है। 26वें दिन 511 करोड़ रुपए। इन आंकड़ों को ब्लॉकबस्टर कलेक्शन से कम नहीं कहा जा सकता। इसके साथ ही फिल्म ने 27वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 515.67 करोड़ (सभी भाषाओं) का बिजनेस कर लिया है। जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ रुपए हो चुका है। फिल्म का 26वें दिन का कुल 996 करोड़ का आंकड़ा था। फिल्म पठान के आंकड़ों पर गौर करें तो शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग चार सालों में कम नहीं बल्कि बढ़ी है। उस हिसाब से 'एसआरके' (SRK) की आने वाली फिल्म डंकी, जवान और डॉन 3 के सुपरहिट होने के चांसेस ज्यादा लग रहे हैं।