23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमिर खान और ‘लाल सिंह चड्ढा’ की टीम पर लगा कचरा फैलाने का आरोप

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने वीडियोज पोस्ट कर आमिर खान और 'लाल सिंह चड्ढा' की टीम पर लद्दाख के वाखा गांव में कचरा फैलाने का आरोप लगाया है। यूजर्स ने एक्टर को कचरा फैलाने को लेकर खरी-खोटी सुनाई है। कुछ लोग आमिर के सपोर्ट में भी हैं।

2 min read
Google source verification
aamir_khan.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का नाम पत्नी किरण राव से तलाक लेने के बाद एक बार फिर खबरों में आ गया है। सोशल मीडिया पर आरोप लगाया जा रहा है कि आमिर ने लद्दाख में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के दौरान कचरा फैलाया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि गंदगी फैलने की वजह आमिर खान और उनकी टीम है।

वीडियो में दिखाया कचरा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया गया है कि 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के बाद टीम वहां कचरा छोड़कर चली गई। वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने कैप्शन में लिखा है,'ये तोहफा बॉलीवुड स्टार आमिर खान आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' लद्दाख के वाखा गांव के लिए छोड़ कर गए हैं। आमिर खान 'सत्यमेव जयते' में वातावरण के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन जब अपनी बारी आती है तो ये सब करते हैं।' वे आगे लिखते हैं,'यहां के शुद्ध वातावरण को फिल्म की टीम खराब कर रही है। तथाकथित बॉलीवुड स्टार्स को जागना चाहिए। लगता है ये लोग नागरिकता का भाव भूल गए हैं।'

यह भी पढ़ें : आमिर खान के तलाक के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी एक्ट्रेस फातिमा सना शेख

विरोध और सपोर्ट में आए लोग
सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है। कुछ यूजर्स फिल्म की टीम और आमिर खान को कचरा फैलाने के लिए दोषी ठहरा रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो आमिर के सपोर्ट में हैं। अभिनेता को सपोर्ट करने वाले लोगोंं का कहना है कि फिल्म की शूटिंग अभी भी वहां जारी है और जब टीम शूट कर लेगी, तो सफाई करवाकर ही आएगी। लोगों को अभी से इस पर विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए।'

यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद बोले- 'देश की आबादी को असंतुलित करने में आमिर खान जैसे लोगों का हाथ'

गौरतलब है कि आमिर खान फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए इन दिनों लद्दाख में हैं। वे यहां फिल्म का 45 दिन का शेड्यूल पूरा करने में लगे हैं। यहां से कई बार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। ताजा जानकारी के अनुसार, तेलुगु एक्टर नागा चैतन्य, आमिर की इस मूवी से बॉलीवुड में एंट्री लेंगे। बताया जाता है कि वे भी शूटिंग के लिए आमिर और टीम के साथ वहां मौजूद हैं।