6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aishwarya Rai और अभिषेक क्या दूसरे बच्चे की कर रहे हैं प्लानिंग? जानें जूनियर बच्चन ने क्या दिया जवाब 

Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका दूसरा बच्चा। अभिषेक बच्चन ने इस बारे में बातें की हैं।

2 min read
Google source verification
Abhishek Bachchan blushing as he reacts having second baby with Aishwarya Rai

Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहों से सोशल मीडिया भरा पड़ा था। मगर उन सारी अटकलों पर ऐश्वर्या की एक सेल्फी ने विराम लगा दिया।

इसमें अभिषेक बच्चन अपनी वाइफ  ऐश्वर्या और उनकी मां के साथ दिखाई दे रहे हैं। अब अभिषेक बच्चन का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया है। इसमें वो ऐश्वर्या राय के साथ अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर बातें करते दिख रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 ने पहले संडे की छप्पर फाड़ कमाई, अल्लू अर्जुन की मूवी ने तोड़े ये नए रिकॉर्ड

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 2007 में शादी की थी और नवंबर 2011 में उनकी बेटी आराध्या कपल की लाइफ में आई। तब से अब अत बच्चन परिवार में दूसरा बच्चा नहीं आया है। हाल ही में अभिषेक बच्चन ने एक शो में इस बारे में बातें की है। इस पर उन्होंने जो कहा वो अब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Malaika Arora को क्या मिल गया नया साथी? एक्टर के साथ डांस वायरल, लोगों ने पूछे सवाल

केस तो बनता है में पहुंचे अभिषेक बच्चन

दरअसल, बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन अपने दोस्त और एक्टर रितेश देशमुख के शो ‘केस तो बनता है’ में गए थे। इस दौरान अभिषेक से रितेश ने उनके दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर सवाल पूछा। रितेश ने अभिषेक बच्चन से पूछा- आपके परिवार में अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या सभी का ही नाम ‘A’ लेटर से शुरू होता है तो फिर जया आंटी और श्वेता ने क्यों नहीं किया ऐसा। इस पर अभिषेक ने कहा कि ये तो आपको उन्हीं से पूछना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Star Cast Fees: शेखावत या फिर श्रीवल्ली में से किसे मिली सबसे ज्यादा फीस, अल्लू अर्जुन की हो गई बल्ले-बल्ले

दूसरे बच्चे पर पूछा सवाल

इसके बाद रितेश देशमुख ने पूछा कि आराध्या के बाद क्या? इसका जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा- ‘अब तो जब अगली पीढ़ी आएगी तभी बता पाएंगे।’ तब तुरंत ही रितेश कहते हैं- ‘उतना कौन रुकता है। जैसे रितेश, रियान, राहिल। वैसे अभिषेक, आराध्या और।’ 

यह भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia और सलमान खान का वीडियो आया समाने, ताबड़तोड़ देख रहे लोग

अभिषेक ने दिया ये जवाब

रितेश के ये कहने पर पहले तो अभिषेक बच्चन शरमा जाते हैं और फिर कहते हैं-उम्र का लिहाज किया करो रितेश मैं तुमसे बड़ा हूं। इसके तुरंत बाद रितेश देशमुख ने जूनियर बच्चन के पैर छू लिए। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर लोग बार-बार देख रहे हैं।

अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन को आखिरी बार फिल्म आई वांट टू टॉक में देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, हालांकि क्रिटिक्स ने इसे खूब सराहा था। उनकी आने वाली फिल्म होगी हाउसफुल 5। उनके पास शाहरुख खान की नेक्स्ट मूवी किंग भी है, जिसमें वो खलनायक की भूमिका निभाएंगे।