31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता बनर्जी के भतीजे हैं अभिषेक बनर्जी? इंटरव्यू में हुआ खुलासा

कुछ अभिनेता ऐसे होते हैं जो अपने अभिनय से पूरी फिल्म में जान डाल देते हैं। इन्हीं में से एक हैं एक्टर अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee)। इन्हें इनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। अब इन्हें लेकर खबर चल रही है कि ये ममता बनर्जी के भतीजे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Dec 07, 2022

abhishek banerjee

abhishek banerjee

पाताल लोक, भेड़िया और स्त्री जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके अभिषेक बनर्जी को उनकी बेहतर अदाकारी के लिए जाना जाता है। उन्होंने हर एक फिल्म में अपनी अलग छाप छोड़ी है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भेड़िया में भी अभिषेक बनर्जी के काम को बहुत पसंद किया जा रहा है। अब खबर आ रही है कि अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी के भतीजे हैं।

हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बनर्जी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा ज्यादातर लोग मुझे बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का भतीजा समझते हैं।

अभिषेक बनर्जी ने इंटरव्यू के दौरान पूछा 'कि क्या आप जानते हैं कि एक और अभिषेक बनर्जी हैं। ये नाम इतना सामान्य है कि कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कई बार ऐसा हुआ है कि लोगों ने मुझे ट्विटर पर टैग कर तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी का ममता बनर्जी का भतीजा बताया है।'

यह भी पढ़ें- बेडरूम सीक्रेट पर उर्फी का जवाब सुन दंग रह गए लोग

उन्होंने आगे कहा 'उन्हें लगता है कि मैं उनका भतीजा हूं और इसको लेकर वो कई बार भ्रमित हो चुके हैं। हालांकि सच में ऐसा नहीं है। इसके अलावा इंडस्ट्री में एक और अभिषेक बनर्जी हैं, जिन्होंने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की परी फिल्म को लिखा है, कई लोग मुझे वहीं लेखक अभिषेक बनर्जी समझते हैं।'

एक्टर ने कहा 'लोगों के मुताबिक मैंने काम पाने के लिए अपनी स्क्रिप्ट राइटिंग की कला को छुपाया है, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। मैं खुश हूं की मेरा नाम धीरे-धीरे पहचान बना रहा है। ऐसे में मैं अपने नाम को कभी नहीं बदलूंगा।'

वरुण धवन और कृति सैनन की फिल्म भेड़िया (Bhediya) में एक बार फिर अभिषेक ने लोगों का दिल जीत लिया है। इसमें उनके काम की खूब तारीफ हो रही है।

यह भी पढ़ें- शालीन भनोट की नीयत में खोट!